राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नेट पर नंबर सर्च करने से पहले सावधान! सेना के जवान से 12.91 लाख रुपए की ठगी - Fraud in Jodhpur

Fraud From Army Jawan : जोधपुर में सेना के जवान से 12 लाख रुपए से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है. जवान ने बेटी की शादी के लिए पैसे रखे थे. घटना के बाद जवान ने थाने में मामला दर्ज करवाया है.

सेना के जवान से ठगी
सेना के जवान से ठगी (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 22, 2024, 10:37 AM IST

Updated : Aug 22, 2024, 11:05 AM IST

जोधपुर :सेना के जवान को बैंक शाखा का नंबर गूगल पर सर्च करना भारी पड़ गया, जिसके कारण उनके खाते से 12.91 लाख रुपए साफ हो गए. सैन्य कर्मी ने अपने दो खातों में अपनी तनख्वाह और पीपीएफ के रुपए बेटी की शादी के लिए जमा किए हुए थे. जवान ने महामंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया है.

एएसआई लादूराम ने बताया कि गुलाब नगर निवासी राजेंद्र सिंह राठौड़ की इन दिनों जम्मू में पोस्टिंग है. वह 5 दिन के अवकाश पर जोधपुर आया हुआ था. 19 अगस्त को उन्हें रुपए विड्रॉल करने थे. इसके लिए गूगल पर एसबीआई की डिफेंस लैब बैंक शाखा का नंबर सर्च किया. गूगल से मिले नंबर पर उन्होंने संपर्क किया तो वहां से एक व्यक्ति ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया और पैसे निकालने की फॉर्मेलिटी ऑनलाइन पूरी करवाने की बात कही. उसने ये भी कहा कि अगले दिन बैंक आकर रुपए ले जा सकते हैं.

पढ़ें.राखी के नाम पर ठगी : इस मैसेज पर क्लिक किया तो हो सकता है बड़ा नुकसान, ऐसे बचें - Cyber Fraud

इसके बाद ठग ने परिवादी को एक लिंक भेज कर एप डाउनलोड करवाया और कुछ जानकारी भी ली. इसके बाद 20 अगस्त को बैंक आने को कहा. अगले दिन राजेंद्र सिंह राठौड़ जब बैंक की शाखा पहुंचे और 10 लाख रुपए निकालने के लिए चेक दिया तो पता चला कि दोनों खातों का बैलेंस जीरो था. उन्होंने मैनेजर से संपर्क किया और पूरा घटनाक्रम बताया. इसके बाद तुरंत साइबर ब्रांच में और महामंदिर थाने में रिपोर्ट दी. उन्होंने बताया कि मोबाइल हैक कर कुल 8 ट्रांजेक्शन से बदमाश ने 12 लाख 91 हजार 764 रुपए निकाल लिए.

गूगल पर नंबर सर्च करना खतरनाक :साइबर विशेषज्ञ प्रिया सांखला का कहना है कि गूगल पर किसी भी संस्थान के टोल फ्री नंबर या शाखा नंबर सर्च करने में बहुत सावधानी बरतनी चाहिए. ज्यादातर गलत नंबर सर्च आगे आते हैं, जो साइबर ठगों की ओर से मैनेज किए जाते हैं. विशेष कर बैंकिंग संस्थानों की जानकारी के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा किया जा सकता है. वहां से ही संपर्क करना चाहिए.

Last Updated : Aug 22, 2024, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details