कोटा.भारतीय सेना में अग्निवीर स्कीम के तहत साल 2024-25 के लिए भर्ती की जा रही है. इसके तहत पहले फेज वन में ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और फेज दो में रिक्रूटमेंट रैली के तहत अभ्यर्थियों को भर्ती का मौका मिलेगा. आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस कोटा के निदेशक कर्नल इंद्रजीत सिंह का कहना है कि अभ्यर्थी 22 मार्च तक आर्मी की रिक्रूटमेंट वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस परीक्षा के लिए 250 रुपए फीस रखी गई है, जिसे अभ्यर्थी ऑनलाइन पेमेंट गेटवे डेबिट क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, एसबीआई बैंक और यूपीआई के जरिए जमा कर सकेंगे. अभ्यर्थियों को अपना आधार नंबर इसके लिए देना होगा. ऑनलाइन आवेदन में किसी भी तरह की समस्या आने पर अभ्यर्थी एआरओ ऑफिस कोटा में सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं. इस भर्ती में अग्नि वीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, ऑफिस असिस्टेंट, स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेडमैन के पदों पर भर्ती की जा रही है. इसके लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा साढ़े 17 साल से 21 साल तक की उम्र के बीच होना चाहिए. आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की जन्म तिथि 1 अक्टूबर 2003 से 1 अप्रैल 2007 के बीच तय की गई है.
पढ़ें: सेवा में रहते हुए अग्निवीर कर सकेंगे ग्रेज्युएशन, IGNOU पांच पाठ्यक्रमों में देगा डिग्री
यहां पर देखें किस ग्रेड के लिए क्या योग्यता जरूरी:
- अग्निवीर ट्रेडमैन ग्रेड आठवीं पास के लिए 33 फीसदी अंक से पास होना जरूरी है.
- अग्निवीर ट्रेडमैन दसवीं पास के लिए दसवीं पास भी 33 फीसदी से पास होना जरूरी है.
- अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट या स्टोर कीपर टेक्निकल के लिए 12वीं 60 फ़ीसदी अंको से पास होना आवश्यक है. इसमें सभी विषयों में 50 फ़ीसदी अंक चाहिए. इसके अलावा अंग्रेजी, मैथ्स, अकाउंट व बुक्कीपिंग में 50 फ़ीसदी अंक आवश्यक है.
- अग्निवीर जनरल ड्यूटी में दसवीं 45वीं अंकों से पास होना आवश्यक है. वहीं प्रत्येक सब्जेक्ट में 33 फीसदी भी अंक चाहिए. इसमें ड्राइवर की रिक्वायरमेंट में जिस अभिव्यक्ति के पास लाइट मोटर व्हीकल संचालन का लाइसेंस होगा, उसे प्राथमिकता भी मिलेगी.
- अग्निवीर टेक्निकल में विज्ञान विषय के साथ 12वीं की परीक्षा 40 फ़ीसदी अंक से पास होना जरूरी है, जिसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स और इंग्लिश में 50 फ़ीसदी अंक जरूरी हैं. सेंट्रल, स्टेट या किसी भी ओपन स्कूल से भी पास विद्यार्थी आवेदन कर सकता है या फिर फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथेमेटिक्स के साथ 12वीं पास और एक साल का आईटीआई कोर्स आवश्यक है. नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क में लेवल 4 या उससे ऊपर होना जरूरी है या फिर 10वीं 50 फीसदी अंकों से पास की हो. साथ ही दसवीं में अंग्रेजी, विज्ञान और गणित विषय में 40 फ़ीसदी अंक जरूरी है. इसके अलावा दो या तीन साल का आईटीआई या अन्य टेक्निकल डिप्लोमा आवश्यक है,जिसमें मैकेनिक मोटर वाहन, मैकेनिक डीजल, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, तकनीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, उपकरण मैकेनिक, ड्राफ्ट्समैन (सभी प्रकार के), सर्वेक्षक, भू सूचना विज्ञान सहायक, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रख रखाव, सूचना प्रौद्योगिकी, मैकेनिक सह ऑपरेटर इलेक्ट्रिक संचार प्रणाली, वेसल नेविगेटर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान या कंप्यूटर इंजीनियरिंग और इंस्ट्रुमेंटेशन टेक्नोलॉजी ग्रेड शामिल है.
पढ़ें: Special : आधे राजस्थान का नहीं सेना भर्ती में रुझान, इन जिलों में 1000 युवा भी नहीं करते आवेदन
इन सर्टिफिकेट के साथ मिल सकते हैं बोनस अंक :-
- 10वीं और 2 साल की आईटीआई - 20 अंक
- दसवीं के साथ दो या तीन साल का डिप्लोमा - 30 अंक
- 12वीं के साथ 1 साल की आईटीआई - 30 अंक
- 12वीं के साथ 2 साल की आईटीआई - 40 अंक
- 12वीं के साथ डिप्लोमा होल्डर - 50 अंक
- एनसीसी के ए सर्टिफिकेट - 5 अंक
- एनसीसी बी सर्टिफिकेट - 10
- एनसीसी सी सर्टिफिकेट - 15 अंक (20 अंक जनरल ड्यूटी)
- एनसीसी सी सर्टिफिकेट व रिपब्लिक डे परेड - 20 अंक (25 अंक जनरल ड्यूटी)