जमशेदपुरः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी संकल्प पत्र तैयार करने के लिए आम जनता से सुझाव मांग रही है. इसके तहत जमशेदपुर में बीजेपी घोषणा पत्र सुझाव अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शिरकत की. इस दौरान अर्जुन मुंडा ने बताया कि व्हाट्सअप और अन्य ऑनलाइन माध्यम से राज्य के संपूर्ण विकास के लिए सुझाव मांगे जा रहे हैं.
बेहतरीन शासन व्यवस्था के लिए मांगे गए सुझाव
जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित एक होटल में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि झारखंड राज्य बनाने में भाजपा ने जिम्मेदारी निभाई थी. राज्य के विकास के लिए भाजपा ने दृढ़ संकल्प लिया है. एक बेहतरीन शासन व्यवस्था के लिए पार्टी जनता की भावनाओं से अवगत होना चाहती है.
इसलिए राज्य के विकास के लिए जनता का सुझाव लेने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत बीजेपी घोषणा पत्र सुझाव अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत व्हाट्सअप और ऑनलाइन माध्यम से जनता से सुझाव मांगे जा रहे हैं. किसी जाति, धर्म या किसी भी वर्ग की जनता अपना सुझाव दे सकती है. उस सुझाव के आधार पर भाजपा संकल्प पत्र तैयार करेगी.
कांग्रेस नेता डॉ अजय के आरोप पर दिया बयान
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता डॉ अजय कुमार द्वारा अर्जुन मुंडा पर भुइयांडीह बस्ती के 150 घरों को तोड़ने की साजिश के आरोप पर उन्होंने कहा कि डॉ अजय कुमार पहले एनजीटी के पत्र का अच्छी तरह अध्ययन करें. उन्होंने कहा कि वो इस मामले में लेकर राजनीति कर रहे हैं. अर्जुन मुंडा ने इस मामले में स्पष्टीकरण दिया है. उन्होंने कहा कि यह दलमा वन्य जीव अभ्यारण्य के आसपास अतिक्रमण का है, न की जमशेदपुर शहरी क्षेत्र का है.