सरायकेला: पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बुधवार देर शाम आदित्यपुर एमआईजी कॉलोनी स्थित श्री सार्वजनिक काली पूजा पंडाल उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचे. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रकाश का पर्व दिवाली अंधेरे से उजाले की ओर ले जाता है. हमारे जीवन में भी उजाला हो, इसे लेकर इस बार प्रयत्न करना होगा. हमें अंधेरे की ओर धकेलने वालों, अपने ही घरों में शरणार्थी बनने वालों को दूर कर देना है. उनके साथ सम्मानित अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन भी मौजूद रहे. अर्जुन मुंडा ने फीता काटकर पंडाल का उद्घाटन किया.
इस दौरान अर्जुन मुंडा ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो झारखंड के भविष्य को अंधेरे में धकेलना चाहता है, उसे हमें अपने आप से दूर कर देना है. मुंडा ने मंच से मां काली से वरदान मांगा कि चंपाई सोरेन को जनता का आशीर्वाद प्राप्त हो. इससे पूर्व उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन का एमआईजी काली पूजा के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने स्वागत किया.
दिवाली पर सभी के घर दीए से जगमगाते हैं: चंपाई