झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अर्जुन मुंडा और कालीचरण मुंडा 23 अप्रैल को करेंगे नामांकन दाखिल, नॉमिनेशन के बाद पदयात्रा कर करेंगे शक्ति प्रदर्शन - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Khunti Lok Sabha seat nomination. खूंटी लोकसभा सीट से भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी 23 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसे लेकर कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारी में जुटे हुए हैं.

Khunti Lok Sabha seat nomination
Khunti Lok Sabha seat nomination

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 17, 2024, 10:00 AM IST

नेताओं के बयान

खूंटी:खूंटी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा और इंडिया अलायंस से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा एक ही दिन अपना नामांकन दाखिल करेंगे. दोनों 23 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे और उसी दिन दोनों नेता लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा भी करेंगें. नामांकन से पहले दोनों प्रत्याशी पदयात्रा के बहाने अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे, जिसकी तैयारी दोनों पार्टियों ने शुरू कर दी है. नामांकन के दिन बीजेपी और कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता भी पहुंचे वाले हैं, जो अपने-अपने प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

खूंटी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की तारीख से पहले राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ गयी है. खूंटी लोकसभा सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने एक बार फिर कालीचरण मुंडा को उम्मीदवार बनाया है. नामांकन को लेकर दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व्यापक तैयारियों में जुटे हुए हैं. बीजेपी और कांग्रेस के चुनाव कार्यालयों में हलचल देखी जा रही है. 23 अप्रैल को नामांकन के दिन खूंटी, तोरपा, तमाड़, कोलेबिरा, सिमडेगा और खरसांवा से भी बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद है.

छह विधानसभा क्षेत्रों से पहुंचेंगे कार्यकर्ता

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने बताया कि नामांकन की तिथि 23 अप्रैल तय की गयी है, लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि नामांकन के समय कांग्रेस समर्थक कहां जुटेंगे और पैदल मार्च करेंगे. नामांकन के समय पूरे लोकसभा के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ता खूंटी पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि लोग जुटेंगे और पैदल मार्च करेंगे, चाहे मीडिया कुछ भी कहे, लेकिन इसे शक्ति प्रदर्शन नहीं कहा जा सकता.

तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

वहीं, भाजपा के जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता ने कहा कि 23 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी के नामांकन की तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है. सभी जिलों से कार्यकर्ता खूंटी आकर नामांकन में भाग लेंगे. पूरे लोकसभा में उत्साह का माहौल है, कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारी में जुटे हुए हैं. पैदल मार्च की योजना बनाई जा रही है और इसमें प्रदेश स्तर के भाजपा पदाधिकारी भी शामिल होंगे. जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद एक सभा भी आयोजित की जायेगी और राष्ट्रीय स्तर के नेता इसे संबोधित करेंगे. अभी बैठक स्थल का चयन नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें:गीता कोड़ा को बंधक बनाने के मामले पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दी प्रतिक्रिया, कहा- लोकतंत्र में सबको सबके घर-आंगन जाने का है अधिकार - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें:खूंटी, लोहरदगा और सिंहभूम बीजेपी और इंडिया ब्लॉक के लिए प्रतिष्ठा की सीट, विधानसभा चुनाव में महागठबंधन हावी, जानिए इस बार किसका पलड़ा भारी - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें:चुनावी समर में अर्जुन मुंडाः खूंटी लोकसभा क्षेत्र के कई गांवों का किया दौरा, बुंडूवासियों से किया सीधा संवाद - Lok Sabha election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details