भिवानीः मिनी क्यूबा भिवानी की अर्जुन अवार्डी बॉक्सर बेटी नीतू घनघस का भिवानी पहुंचने पर जगह जगह भव्य स्वागत हो रहा है. हर किसी ने अपनी होनहार बेटी को सिर आंखों पर बैठाया. भिवानी बॉक्सिंग क्लब में नीतू के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया.
2022 में नीतू ने तय किया वर्ल्ड चैंपियन का सफर :बता दें कि भिवानी जिले के धनाना गांव में साल 2000 में जन्मी नीतू घनघस ने साल 2012 में बॉक्सिंग की शुरुआत की थी. 10 साल बाद यानी 2022 में नीतू वर्ल्ड चैंपियन बनी और साथ की कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल लेकर आई. इसके लिए बीते दिनों राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नीतू को अर्जुन अवॉर्ड देकर सम्मानित किया.
भिवानी बॉक्सिंग क्लब में हुआ जोरदार स्वागत :अब नीतू के भिवानी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. भिवानी बॉक्सिंग क्लब में अभ्यास करने वाली नीतू का यहां अपने कोच जगदीश के साथ पहुंचने पर हर किसी ने होनहार बेटी को सिर आंखों पर बैठाया. सहयोगी बॉक्सरों ने फूल मालाओं से, गणमान्य लोगों ने नोटों की मालाओं से तो खेल प्रेमियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
देश की झोली में ओलंपिक मेडल की तैयारी :नीतू घनघस ने कहा कि "अर्जुन अवार्ड पाकर बहुत खुशी हो रही है. ये अवॉर्ड मोटिवेट करेगा और आगे की तैयारी को लेकर नई एनर्जी देगा. नीतू ने कहा कि बेटी, बेटों से किसी फील्ड में कम नहीं है. बस परिजन सहयोग कर आगे बढ़ने का मौका दें."नीतू ने अपना ये अवॉर्ड अपने माता-पिता और कोच जगदीश को समर्पित कर कहा कि अब वो स्टेप बाई स्टेप वर्ल्ड चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ की तैयारी कर देश की झोली में ओलंपिक मेडल डालने की तैयारी में जुटेंगी.