हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नीतू घनघस का भिवानी पहुंचने पर ग्रैंड वेलकम, अर्जुन अवॉर्डी बॉक्सर बेटी को लोगों ने सिर-आंखों पर बैठाया - BOXER NITU GHANGHAS

अर्जुन अवार्डी बॉक्सर नीतू घनघस का भिवानी पहुंचने पर ग्रैंड वेलकम किया गया. स्थानीय लोगों ने उन्हें सिर-आंखों पर बैठा लिया.

Boxer nitu ghanghas
अर्जुन अवार्डी बॉक्सर बेटी नीतू घनघस का स्वागत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 21, 2025, 8:18 PM IST

भिवानीः मिनी क्यूबा भिवानी की अर्जुन अवार्डी बॉक्सर बेटी नीतू घनघस का भिवानी पहुंचने पर जगह जगह भव्य स्वागत हो रहा है. हर किसी ने अपनी होनहार बेटी को सिर आंखों पर बैठाया. भिवानी बॉक्सिंग क्लब में नीतू के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया.

2022 में नीतू ने तय किया वर्ल्ड चैंपियन का सफर :बता दें कि भिवानी जिले के धनाना गांव में साल 2000 में जन्मी नीतू घनघस ने साल 2012 में बॉक्सिंग की शुरुआत की थी. 10 साल बाद यानी 2022 में नीतू वर्ल्ड चैंपियन बनी और साथ की कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल लेकर आई. इसके लिए बीते दिनों राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नीतू को अर्जुन अवॉर्ड देकर सम्मानित किया.

भिवानी बॉक्सिंग क्लब में हुआ जोरदार स्वागत :अब नीतू के भिवानी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. भिवानी बॉक्सिंग क्लब में अभ्यास करने वाली नीतू का यहां अपने कोच जगदीश के साथ पहुंचने पर हर किसी ने होनहार बेटी को सिर आंखों पर बैठाया. सहयोगी बॉक्सरों ने फूल मालाओं से, गणमान्य लोगों ने नोटों की मालाओं से तो खेल प्रेमियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

अर्जुन अवार्डी बॉक्सर नीतू घनघस का भिवानी में भव्य स्वागत (Etv Bharat)

देश की झोली में ओलंपिक मेडल की तैयारी :नीतू घनघस ने कहा कि "अर्जुन अवार्ड पाकर बहुत खुशी हो रही है. ये अवॉर्ड मोटिवेट करेगा और आगे की तैयारी को लेकर नई एनर्जी देगा. नीतू ने कहा कि बेटी, बेटों से किसी फील्ड में कम नहीं है. बस परिजन सहयोग कर आगे बढ़ने का मौका दें."नीतू ने अपना ये अवॉर्ड अपने माता-पिता और कोच जगदीश को समर्पित कर कहा कि अब वो स्टेप बाई स्टेप वर्ल्ड चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ की तैयारी कर देश की झोली में ओलंपिक मेडल डालने की तैयारी में जुटेंगी.

खिलाड़ियों को क्लास वन और टू में भी नौकरी मिले :नीतू के सम्मान समारोह में पहुंचे हरियाणा स्पोर्ट्स डायरेक्टर रहे रिटायर्ड आईएएस जगदीप सिंह ने कहा कि ये नीतू की बड़ी अचीवमेंट है, जो दूसरी बेटियों के लिए प्रेरणा बनेगी. उन्होंने कहा कि भिवानी खेलों का हब है. हरियाणा की खेल नीति, अवॉर्ड नीति और खिलाड़ियों को नौकरी की नीति देश में सबसे बेहतर है. उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को क्लास वन और टू में भी नौकरियां दी जाए.

हर घर की बेटी बन चुकी है नीतू :सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह के बेटे मोहित कुमार ने कहा कि नीतू भिवानी के बजाय देश के हर घर की बेटी बन चुकी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हरियाणा में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था. उस नारे में अब बेटी खिलाओ का नारा भी जुड़ना चाहिए. मोहित ने कहा कि भिवानी की तीन बॉक्सर बेटियां नीतू, स्वीटी और पूजा देश में हरियाणा का नाम रौशन कर रही है.

ये भी पढ़ें

नीरज चोपड़ा की गुपचुप शादी पर बड़ा खुलासा, चाचा बोले - लव के बाद अरेंज मैरिज हुई, सुनिए शादी की सारी डिटेल्स - NEERAJ CHOPRA HIMANI MOR MARRIAGE

ABOUT THE AUTHOR

...view details