रांचीःछठ को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही तैयारी पूरी हो चुकी है. गुरुवार यानी आज शाम को वर्तियों के द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इससे पहले छठी मैया का महाप्रसाद बनाया जा रहा है. छठव्रती के साथ साथ इस महाप्रसाद को बनाने में घर का हर सदस्य लगा हुआ है. इस महापर्व को लेकर लोगों में आस्था इस कदर है कि एक बार जो इसे शुरू करता है फिर छोड़ता नहीं है.
ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा ने इस मौके पर एक ऐसे ही घर में छठव्रतियों के द्वारा तैयार किए जा रहे महाप्रसाद के बारे में जानने की कोशिश की. इस मौके पर पारंपरिक रुप से ठेकुआ बना रहीं रिंकी सहाय कहती हैं कि पूरी शुद्धता के साथ आटा, घी और मेवा इत्यादि मिलाकर यह तैयार किया जाता है. खास बात यह है कि अन्य दिनों में बनाया गया ठेकुआ का स्वाद, महाप्रसाद में बनाए गये ठेकुए के स्वाद से बिल्कुल अलग होता है जो कहीं ना कही छठी मैया के प्रति आस्था से घुले हुए मिठास के रुप में प्रतीत होता है.
छठव्रती अनुपमा सिन्हा पहली बार छठ कर रही हैं. उन्हें बेहद खुशी है कि उन्होंने अपने सास के द्वारा किए जा रहे छठ को मनाने की परंपरा को आगे बढाया है. इस अवसर पर महाप्रसाद बना रही देवी कहती हैं कि पूरे विधि विधान के साथ घर में छठ होता रहा है. इस बार भी इस मौके पर बनने वाले प्रसाद की तैयारी की जा रही है.
छठ के मौके पर सियासी मिठास, चुनाव में सफल होने की नेता कर रहे हैं कामना
छठ के मौके पर सियासी मिठास भी दिख रही है. नेताजी के घर इस बार छठ खास रुप में मनाया जा रहा है. रांची सीट से लगातार छह बार से चुनाव जीतने में सफल रहने वाले सी पी सिंह के घर इस बार छठ वृहद रूप में मनाया जा रहा है.