झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छठ की तैयारी पूरी-अब अर्घ्य की बारी, भक्ति में डूबे श्रद्धालु - CHHATH PUJA 2024

रांची में छठ की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसको लेकर घरों में तैयारी चल रही है.

Arghya will be offered to setting sun in Ranchi regarding Chhath Puja 2024
छठ की तैयारियां पूरी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 7, 2024, 3:04 PM IST

Updated : Nov 7, 2024, 3:47 PM IST

रांचीःछठ को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही तैयारी पूरी हो चुकी है. गुरुवार यानी आज शाम को वर्तियों के द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इससे पहले छठी मैया का महाप्रसाद बनाया जा रहा है. छठव्रती के साथ साथ इस महाप्रसाद को बनाने में घर का हर सदस्य लगा हुआ है. इस महापर्व को लेकर लोगों में आस्था इस कदर है कि एक बार जो इसे शुरू करता है फिर छोड़ता नहीं है.

छठ की तैयारियां पूरी, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ (Etv Bharat)

ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा ने इस मौके पर एक ऐसे ही घर में छठव्रतियों के द्वारा तैयार किए जा रहे महाप्रसाद के बारे में जानने की कोशिश की. इस मौके पर पारंपरिक रुप से ठेकुआ बना रहीं रिंकी सहाय कहती हैं कि पूरी शुद्धता के साथ आटा, घी और मेवा इत्यादि मिलाकर यह तैयार किया जाता है. खास बात यह है कि अन्य दिनों में बनाया गया ठेकुआ का स्वाद, महाप्रसाद में बनाए गये ठेकुए के स्वाद से बिल्कुल अलग होता है जो कहीं ना कही छठी मैया के प्रति आस्था से घुले हुए मिठास के रुप में प्रतीत होता है.

छठव्रती अनुपमा सिन्हा पहली बार छठ कर रही हैं. उन्हें बेहद खुशी है कि उन्होंने अपने सास के द्वारा किए जा रहे छठ को मनाने की परंपरा को आगे बढाया है. इस अवसर पर महाप्रसाद बना रही देवी कहती हैं कि पूरे विधि विधान के साथ घर में छठ होता रहा है. इस बार भी इस मौके पर बनने वाले प्रसाद की तैयारी की जा रही है.

छठ के मौके पर सियासी मिठास, चुनाव में सफल होने की नेता कर रहे हैं कामना

छठ के मौके पर सियासी मिठास भी दिख रही है. नेताजी के घर इस बार छठ खास रुप में मनाया जा रहा है. रांची सीट से लगातार छह बार से चुनाव जीतने में सफल रहने वाले सी पी सिंह के घर इस बार छठ वृहद रूप में मनाया जा रहा है.

वहीं कांग्रेस महासचिव राकेश सिन्हा के घर छठी मैया की आराधना लगातार दूसरी बार महागठबंधन की सरकार बनने की कामना की जा रही है. कांग्रेस महासचिव राकेश सिन्हा कहते हैं कि राज्य में अमन चैन बनी रहे और दूसरी बार महागठबंधन सरकार बने इसकी कामना छठी मैया से करता हूं.

ये भी पढ़ेंः

सोन, कोयल और अमानत के तट पर हजारों लोग देंगे भगवान सूर्य को अर्घ्य, दो दर्जन से अधिक इलाको में गोताखोर तैनात

छठ घाटों की सफाई में जुटा नगर निगम, सफाई के दौरान तैनात रहेगी एनडीआरएफ टीम

महापर्व छठ के लिए यहां लागत मूल्य पर बेचा जाता है फल, चंदा कर लगाया जाता है बाजार

Last Updated : Nov 7, 2024, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details