राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एरिया डोमिनेशन अभियान: धौलपुर में पुलिस ने 279 जगहों पर दबिश देकर किया 179 अपराधियों को गिरफ्तार - Area domination campaign in dholpur - AREA DOMINATION CAMPAIGN IN DHOLPUR

पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर धौलपुर में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया. इस पर धौलपुर में 179 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में बलात्कार और हत्या जैसे अपराधों में लिप्त बदमाश भी शामिल है.

Area domination campaign in dholpur
धौलपुर में पुलिस ने 279 जगहों पर दबिश देकर किया 179 अपराधियों को गिरफ्तार (Photo ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 2, 2024, 5:31 PM IST

धौलपुर:पुलिस ने पिछले दो दिन में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिले के सभी पुलिस थानों की 71 पुलिस टीमों ने 279 अलग-अलग स्थान पर दबिश देकर 179 अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में तीन इनामी अपराधी भी शामिल है.

पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि अवैध गतिविधियों पर रोकथाम, वांछित अपराधी, बदमाश एवं तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान 'एरिया डोमिनेशन' के नाम से चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया रविवार और सोमवार को एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया था. अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी पुलिस थानों से 71 टीमों का गठन किया गया था. पुलिस ने 279 अलग-अलग स्थान पर दबिश देकर 179 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पढ़ें: डीडवाना में पुलिस का अभियान, 20 टीमों ने 114 स्थानों पर दी दबिश, कई आरोपी दबोचे

सामूहिक बलात्कार का आरोपी भी पकड़ा: गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हरिद्वार की युवती से सामूहिक बलात्कार करने के आरोपी 25000 का इनामी रामोतार गुर्जर और 20 हजार का इनामी आरोपी पतिराम गुर्जर भी शामिल है. इसके अलावा आनंद शर्मा हत्याकांड मामले में फरार चल रही 15 हजार की इनामी महिला गुड़िया को भी गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अवैध शराब के 11 मामले दर्ज कर 12 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने खनन माफिया, बजरी माफिया, हिस्ट्री शीटर एवं अन्य अपराधी किस्म के आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details