संभल : खोदाई में बावड़ी मिलने के बाद संभल में बुधवार को राज्य की पुरातत्व विभाग की टीम पहुंची. दो सदस्यीय पुरातत्व विभाग की टीम चंदौसी स्थित बावड़ी पहुंची और सुरंग की कार्बन डेटिंग में लगी है. टीम ने बावड़ी-कुएं की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की है.
संभल में मिली बावड़ी की पुरातत्व विभाग की टीम ने जांच की. (Video Credit; ETV Bharat) बता दें कि चंदौसी में बावड़ी की खोदाई का आज पांचवां दिन है. यहां बावड़ी की लगातार खोदाई जारी है. इस बीच बावड़ी के नीचे जाने के लिए खोदाई के दौरान 15 सीढ़ियां मिली हैं. वहीं जिला प्रशासन ने बावड़ी का रहस्य जानने और यह पता लगाने के लिए कि बावड़ी कितनी पुरानी है, इसे लेकर पुरातत्व विभाग को चिट्ठी लिखी थी. इसके बाद बुधवार सुबह लगभग 10 बजे राज्य की पुरातत्व विभाग की टीम चंदौसी पहुंची.
संभल में बावड़ी की जांच. (Video Credit; ETV Bharat) यहां टीम बावड़ी पहुंची और सुरंग की कार्बन डेटिंग की. यहां टीम बावड़ी की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर रही है. माना जा रहा है कि टीम चंदौसी के बांके बिहारी मंदिर भी जा सकती है, क्योंकि बांके बिहारी मंदिर को डेढ़ सौ साल से अधिक पुराना बताया जा रहा है. खंडहर में तब्दील बांके बिहारी मंदिर का भी पुरातत्व विभाग की टीम सर्वे कर सकती है. फिलहाल टीम बावड़ी का सर्वे कर रही है.
बता दें कि बीते 20 दिसंबर को पुरातत्व विभाग की टीम संभल सदर इलाके में पहुंची थी, जहां टीम ने 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के साथ 24 कूपों का सर्वे किया था. टीम 21 दिसंबर को सर्वे पूरा करने के बाद रवाना हो गई थी, लेकिन बुधवार को टीम फिर संभल के चंदौसी पहुंची और यहां बावड़ी कुए का सर्वे कर रही है.
यह भी पढ़ें : संभल शिव मंदिर : 100 साल पुराने कुएं की खुदाई के दौरान फिर तनाव, पुलिस तैनात - SAMBHAL SHIV MANDIR