बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में पति-पत्नी की मौत, घर से पैसा निकालने जा रहे थे बैंक तभी मौत बनकर आयी कार - Road Accident in Araria - ROAD ACCIDENT IN ARARIA

Araria Road accident:अररिया में घर से बैंक जा रहे पति-पत्नी की सड़क हादसे मौत हो गई. सड़क किनारे पैदल चल रहे दंपती को पीछे से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और परिजनों को जानकारी दी.

अररिया में सड़क हादसा
अररिया में सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 29, 2024, 9:06 PM IST

अररिया:बिहार के अररिया में दर्दनाक सड़क हादसाहुआ है. जहां एक बेकाबू कार ने बैंक जा रहे पति और पत्नी को जोरदार टक्कर मार दी. हादस में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों को मदद से दोनों को इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

अररिया सड़क हादसे में दंपती की मौत: मृतक की पहचान अररिया जिले के बोसी वसेठी भवानीपुर निवासी योगानंद सिंह एवं उनकी पत्नी काली देवी के रूप में की गई. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी घर से पैदल बैंक ऑफ बड़ौदा जा रहे थे. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे. जिसके बाद दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा है.

"दोनों घर से रुपए की निकासी के लिए बौसी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा जा रहे थे. तभी बौसी बसेठी थाना के भवानीपुर मोड़ के पास पीछे से आ रही कार अचानक अनियंत्रित हो गई और दोनों को जोरदार टक्कर मार दी. वहीं ग्रामीणों के सहयोग से गाड़ी को पकड़ लिया गया."- कौशल्या देवी, मृतक की भाभी

पुलिस कार मालिक का खोज रही है: पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा गाड़ी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है. वहीं गाड़ी नंबर से पुलिस मलिक का पता लगा रही है. इसके बाद पर मृतक के परिजन के द्वारा लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें

किशनगंज में स्कॉर्पियो और डंपर की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, कई जख्मी - Kishanganj Road Accident

अररिया में ट्रैक्टर और ट्रक के बीच टक्कर में फंस गई ई रिक्शा, दो की मौत, सात घायल - Road Accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details