पूर्णिया: अररिया जिले के केंद्रीय कारागार में पिछले पांच वर्षों से बंद कैदी 27 वर्षीय विवेक कुमार उर्फ लाल यादव की सुपौल न्यायालय में पेशी के बाद संदिग्ध हालात में मौत हो गई. उसकी मौत पेशी के बाद वापस अररिया लौटने के दौरान हुई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि विवेक के दोस्त ने पुलिस कस्टडी में जाने के दौरान उसे कोल ड्रिंक में जहरील पदार्थ मिलाकर पिला दिया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. वहीं, परिजनों ने अररिया केंद्रीय कारा पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
कैदी की संदिग्ध हालत में मौत:दरअसल, पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में अररिया जिला से आए कैदी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. कैदी हत्या मामले में पिछले 5 साल से अररिया जेल में बंद था. मृतक सुपौल जिले के गंगापुर गांव के रहने वाला था. जिसकी पहचान 27 वर्षीय विवेक कुमार उर्फ लाल यादव के रूप में हुई है.
कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर मार डाला: बताया जा रहा है कि कैदी को अररिया जेल से सुपौल सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. जहां पेशी के बाद उसे वापस मंडल कारा अररिया ले जाया जा रहा था. तभी कुछ दोस्तों ने उसे रोक कर कोल्ड ड्रिंक पिला दिया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. परिजनों ने दोस्तों पर कोल्ड ड्रिंक में जहर देने की बात कही है. मृतक के परिजन ने बताया कि दोस्तों का विवेक सर के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके कारण दोस्तों ने इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं, इस मामले के बाद से अररिया जेल पुलिस की कस्टडी पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं.