अररिया:अररिया पुलिस ने 48 लाख रुपये मूल्य के गांजा के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया है. भारत नेपाल की सीमा पर अवस्थित कुआड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई की. एसपी अमित रंजन ने आज 15 मई को प्रेस कांफ्रेंस कर गिरफ्तारी के बाबत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुआड़ी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा की तस्करी की जा रही है.
कैसे हुई गिरफ्तारीः एसपी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, कुआड़ी एवं डीआईयू को लेकर एक टीम गठित की गई. टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के डाढापीपर में विनोद ततमा के घर पर छापेमारी की गयी. उजला रंग के 6 बोरा में 79 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. उसी घर से पुलिस ने संतोष मंडल, विनोद मंडल, महगु मंडल एवं मिथलेश कुमार राय उर्फ मिथुन को गिरफ्तार किया.
पुलिस कर रही कार्रवाईः गिरफ्तार अभियुक्त संतोष मंडल की निशानदेही पर मक्के की खेत से और 3 बोरा गांजा जब्त किया गया. जिसका कुल वजन 41 किलोग्राम था. एसपी ने बताया कि जब्त किए गए गांजा का वजन कुल 120 किलोग्राम है. उन्होंने बताया कि इस मामले में चारों के विरुद्ध कुआड़ी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड दर्ज किया गया. गांजा कहां से लाया गया है और इसे कहां भेजा जाना था, पुलिस इसका पता लगा रही है.