नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सुबह और शाम के वक्त जहां लोगों को हल्की ठंड का एहसास हो रहा है, वहीं दिन में अब भी लोगों को गर्मी परेशान कर रही है. हालांकि नवंबर महीने से ठंड के बढ़ने की संभावना जताई गई है. सोमवार सुबह दिल्ली का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
इससे पहले रविवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. हवा में नमी का स्तर 54 से 93 प्रतिशत तक रहा. 29 से 31 अक्टूबर के बीच आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके बाद एक और दो नवंबर को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18-19 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. वहीं आनंद विहार, अक्षरधाम इलाके में धुंध की परत भी देखी गई.
मेरा गांव उत्तर प्रदेश के मेरठ में है और मैं यहां त्रिलोकपुरी में रहने वाले अपने बच्चों के साथ दिवाली मनाने के लिए दिल्ली आया था. प्रदूषण के कारण मैं ठीक से सो नहीं पाया और सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी, इसलिए मैं अपने गांव लौट रहा हूं.'- सुखराम
हवा की 'हालत' खराब: केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सोमवार सुबह 7:30 बजे तक एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 328 दर्ज किया गया, जो कि 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 206, गुरुग्राम में 195, गाजियाबाद में 252, ग्रेटर नोएडा में 248 और नोएडा में एक्यूआई 267 दर्ज किया गया. दिल्ली के क्षेत्रों की बात करें तो अलीपुर में 335, आनंद विहार में 357, अशोक विहार में 361, आया नगर में 336, बवाना में 367, बुराड़ी क्रॉसिंग में 362, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 334, द्वारका सेक्टर 8 में 331, आईजीआई एयरपोर्ट में 316, आईटीओ में 326, जहांगीरपुरी में 366, लोधी रोड में एक्यूआई 307 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-दीपावली को लेकर एनडीएमसी ने इन इलाकों में शुरू किया विशेष सफाई अभियान
लोगों से की गई ये अपील: इसके अलावा मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 348, मंदिर मार्ग में 341, मुंडका में 366, नजफगढ़ में 325, नॉर्थ कैंपस डीयू में 323, पटपड़गंज में 337, पंजाबी बाग में 358, पूसा में 321, आरके पुरम में 362, रोहिणी में 356, शादीपुर में 304, सीरी फोर्ट में 337, सोनिया विहार में 364, अरविंदो मार्ग में 320, वजीरपुर में 362, चांदनी चौक में 237, डीटीयू में 275, दिलशाद गार्डन में 226, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 287, लोधी रोड में 286, नरेला में 298 और एनएसआईटी द्वारका में एक्यूआई 286 दर्ज किया गया. कुल मिलाकर देखा जाए तो अधिकतर इलाकों का एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में ही दर्ज किया गया है. बोर्ड ने लोगों से यह अपील की है कि घर से बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर लगाएं. साथ ही निजी वाहनों के बजाए सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें.
यह भी पढ़ें-सावधान! दिल्ली के 60 इलाकों में दिवाली तक नहीं आएगा पानी, जानें कौन से हैं एरिया