उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ नैनी सैनी एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा 42 सीटर विमान, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दी मंजूरी - ज्योतिरादित्य सिंधिया

Pithoragarh Naini Saini Airport केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सीमांत जिले पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई अड्डे के लिए 42 सीटर विमान के संचालन को मंजूरी दे दी है. सीएम धामी ने इसके लिए पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया है.

FILE PHOTO
फाइल फोटो

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 29, 2024, 8:31 PM IST

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 42 सीटर विमान के संचालन को मंजूरी प्रदान कर दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का इस हेतु आभार प्रकट करते हुए कहा कि 42 सीटर विमान के संचालन से सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में एयर कनेक्टिविटी और सुदृढ़ होगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से निरंतर रूप से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में हवाई सेवाएं सुदृढ़ हो रही हैं. इससे पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी.

गौर है कि देहरादून से पंतनगर और पिथौरागढ़ के लिए 26 फरवरी से हवाई सेवा शुरू कर दी गई है. 18 सीटर विमान का संचालन वर्तमान में नैनी सैनी एयरपोर्ट जारी है. लेकिन अब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से 42 सीटर विमान के संचालन की मंजूरी मिलने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान सेवा भी शुरू हो जाएगी.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ आगमन के बाद से पिथौरागढ़ में पर्यटन के अपार संभावनाएं बढ़ी हैं. कैलाश मानसरोवर और आदि कैलाश के यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि विमान सेवा शुरू होने से सीमांत क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावना बढ़ेंगी. साथ ही आपदा के दौरान लोगों को वहां से रेस्क्यू करने में भी मदद मिलेगी.

इससे पहले सीएम धामी ने 30 जनवरी 2024 को नैनी सैनी एयरपोर्ट से हवाई सेवा का उद्घाटन किया था. उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअल जुड़े थे.

ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा की शुरुआत, नैनी सैनी से शुरू हुई सेवा, 2 फरवरी से नियमित उड़ान

ABOUT THE AUTHOR

...view details