आगरा: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (यूपीएमआरसी) को आगरा में मेट्रो संचालन की अनुमति मिल गई है. जिससे जल्द ही आगरा के छह किलोमीटर के प्राॅयोरिटी कॉरिडोर रूट पर मेट्रो का संचालन होगा. क्योंकि, मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग ने संचालन का अप्रूवल दे दिया है. जिससे यूपीएमआरसी के अधिकारियों में खुशी की लहर है. क्योंकि यूपीएमआरसी के अधिकारी आगरा में मेट्रो के संचालन के लिए दिनरात काम कर रहे हैं.
बता दें कि मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग ने 21 से 23 फरवरी 2024 तक आगरा में प्रॉयोरिटी कॉरिडोर के छह किलोमीटर लंबे मेट्रो ट्रैक का निरीक्षण किया था. उन्होंने निरीक्षण में आगरा मेट्रो के संचालन की पूरी तैयारियां देखीं थीं. मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग ने अपने निरीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर सोमवार को आगरा में मेट्रो संचालन की अनुमति दी है. जिससे यूपीएमआरसी के अधिकारियों चेहरे खिले हुए हैं.
खुशी की दिन, मेहनत से मिली अनुमति
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि आगरा में मेट्रो संचालन की अनुमति मिल गई है. ये हमारी टीम की मेहनत से किए गए कार्य का परिणाम है. आज का दिन बेहद खुशी देने वाला है. इससे आगरा में तय समय पर मेट्रो का संचालन किया जा रहा है.
आईजीबीसी से मिली है प्लैटिनम रैंकिंग