राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्टेनोग्राफर के 194 और निजी सहायक ग्रेड-II के 280 पदों पर भर्ती के लिए 29 फरवरी से शुरू होंगे आवेदन - Recruitment exam in Rajasthan

Recruitment exam for government posts in Rajasthan, आरएसएसबी ने शासन सचिवालय में स्टेनोग्राफर व राज्य के अधीनस्थ विभाग/कार्यालय में निजी सहायक ग्रेड-II के रिक्त पदों पर भर्ती विज्ञप्ति जारी की है. वहीं, स्टेनोग्राफर के 194 और निजी सहायक ग्रेड-II के 280 कुल 474 पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा.

Recruitment exam in Rajasthan
Recruitment exam in Rajasthan

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2024, 9:07 PM IST

जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शासन सचिवालय में स्टेनोग्राफर और राज्य के अधीनस्थ विभाग/कार्यालय में निजी सहायक ग्रेड-II के रिक्त पदों पर भर्ती विज्ञप्ति जारी की है. बोर्ड स्टेनोग्राफर के 194 और निजी सहायक ग्रेड-II के 280 कुल 474 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी 29 फरवरी से 29 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. सफल अभ्यर्थियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-10 के तहत निर्धारित मासिक वेतन दिया जाएगा.

प्रदेश के युवाओं के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से खुशखबरी आई है. बोर्ड ने स्टेनोग्राफर और निजी सहायक ग्रेड-II पदों पर भर्ती विज्ञप्ति जारी की है. इस भर्ती परीक्षा के लिए इच्छुक आवेदक कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए एसएसओ आईडी को लॉगिन कर आवेदन कर सकेंगे. बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि भर्ती विज्ञप्ति बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है और इसी वेबसाइट पर जारी दिशा निर्देश ही अभ्यर्थियों के लिए मान्य होंगे.

इसे भी पढ़ें -राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया अध्यापक भर्ती लेवल-2 का परिणाम, ऑनलाइन ऐसे देख सकते हैं अभ्यर्थी

उन्होंने स्पष्ट किया कि इस भर्ती परीक्षा के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम लागू है. यानी यदि किसी अभ्यर्थी ने 19 अप्रैल 2023 के बाद अपनी एसएसओ आईडी से वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराया है तो उसे दोबारा परीक्षा शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी. अन्य अभ्यर्थियों को वर्ग के अनुसार पंजीयन शुल्क जमा करना होगा. जिसमें सामान्य वर्ग और क्रीमलेयर ओबीसी को 600 रुपए, जबकि नॉन क्रीमलेयर ओबीसी एसटी-एससी और दिव्यांगजनों को 400 रुपए आवेदन शुल्क जमा कराना होगा.

उन्होंने बताया कि ये भर्ती पहले लिखित और फिर स्किल टेस्ट के आधार पर होगी, जिसमें 18 साल से 40 साल तक के उम्र के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे. हालांकि, आरक्षित वर्ग पर आयु में निर्धारित छूट का प्रावधान रहेगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभ्यर्थी बिना देर किए निर्धारित समय में परीक्षा के लिए आवेदन करें, क्योंकि इसके बाद आवेदन भरने के लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा. हालांकि आवेदन में किसी तरह की गलती रहने पर निर्धारित संशोधन प्रक्रिया अपनाई जा सकेगी.

इसे भी पढ़ें -कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, 11 हजार 165 पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में अभी इस भर्ती परीक्षा को लेकर कोई भी परीक्षा तारीख घोषित नहीं की गई है. हालांकि, पात्रता, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन का तरीका, पाठ्यक्रम और परीक्षा की स्कीम को सार्वजनिक किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details