उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस कैंसर संस्थान में नौ नए विभाग खोले जाएंगे, निदेशक के लिए मांगे आवेदन - Cancer Institute Lucknow - CANCER INSTITUTE LUCKNOW

लखनऊ स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में कई नए विभाग खुलेंगे. इसके साथ ही संस्थान के निदेशक पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान
कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान (Photo Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 4:09 PM IST


लखनऊ: चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय ने कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान के निदेशक पद के लिए आवेदन मांगे हैं. अंतिम तिथि 29 जुलाई है. संस्थान में निदेशक का कार्यकाल पांच साल का होता है. इसके पहले संस्थान निदेशक का कार्यभार अभी एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो. आरके धीमान के पास है. नियमित निदेशक पद के लिए चुनाव के ठीक पहले साक्षात्कार हुआ था. तीन प्रोफेसरों के नाम अंतिम चयन सूची में चुने गए थे. लेकिन, शासन की ओर से इसे निरस्त कर दिया गया. अब नए सिरे से आवेदन मांगे गए हैं.


कैंसर संस्थान में त्वचा समेत नौ नए विभाग खोले जाएंगे
वहीं, कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में त्वचा कैंसर से पीड़ितों को बेहतर इलाज मिल सकेगा. इसके लिए संस्थान में त्वचा कैंसर रोग विभाग खुलेगा. यह प्रदेश का पहला सरकारी संस्थान होगा, जिसमें स्किन कैंसर रोग विभाग खुलेगा. इसके अलावा आठ और विभाग खुलेंगे. गवर्निंग बॉडी की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद विभागों को खोलने की कवायद तेज कर दी गई है.

कैंसर संस्थान को टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. इसी क्रम में स्किन कैंसर रोग समेत कई विभाग खोले जाएंगे. इसके बाद मरीजों को मुंबई, दिल्ली आदि शहरों तक दौड़ लगाने की मजबूरी खत्म होगी. यहां विभाग में मरीजों को ओपीडी और भर्ती दोनों तरह से इलाज मुहैया कराया जाएगा. लेजर समेत दूसरी आधुनिक तकनीक को शामिल किया जाएगा. कैंसर संस्थान की ओपीडी में इस समय 250 से अधिक मरीज रोज आ रहे हैं. यहां 200 से ज्यादा बेड पर मरीजों की भर्ती हो रही है. इनके इलाज के लिए 30 डॉक्टर और 100 से अधिक रेजीडेंट डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं.

ये नए विभाग खुलेंगे
संस्थान में सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, जेनिटोरिनरी आंको सर्जरी, ऑप्याल्मोलॉजी आंको सर्जरी, मेडिकल आंकोलॉजी, हेमेटोलॉजी आंकोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन, बायोकेमिस्ट्री, फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन विभाग भी खुलेंगे. कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. देवाशीष शुक्ला ने बताया कि संस्थान की गवर्निंग बॉडी की बैठक में नए विभागों को खोलने की मंजूरी मिल गई है. मानक अनुसार विभाग खोले जाएंगे. संस्थान निर्देशक के मार्गदर्शन में मानक पूरे किए जा रहे हैं. जल्द ही विभागों की स्थापना होगी. इससे कैंसर के मरीजों को आधुनिक तकनीक से इलाज उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी. संसाधनों में वृद्धि से मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.

इसे भी पढ़ें-'पल्स रेट चल रही है, प्लीज...कोई तो बचा लो मेरे बच्चे को', KGMU में चीखता-बिलखता रहा पिता, इलाज न मिलने से 9 माह के बच्चे की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details