महतारी वंदन योजना के लिए कलेक्टर से गुहार, पंडो जनजाति की महिलाएं हैं वंचित - Mahtari Vandan Scheme
Mahtari Vandan Scheme मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत बाही में पंडो जनजाति की महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. महिलाओं ने योजना का लाभ दिलाने के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई है.Appeal to Collector for Mahtari Vandan
महतारी वंदन योजना के लिए कलेक्टर से गुहार (ETV Bharat Chhattisgarh)
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:मनेंद्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बाही में महतारी वंदन योजना से वंचित महिलाओं का मामला सामने आया है. यहां बैगा और पंडो जनजाति के लोग रहते हैं. जिन्हें राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र भी कहा जाता है. लेकिन इन जनजातियों की करीब 40 से अधिक महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल सका है.
फॉर्म भरने के बाद भी लाभ नहीं मिला :कलेक्टर जनदर्शन में पहुंची ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से फॉर्म तो भरा, लेकिन अब तक उन्हें योजना का लाभ नहीं मिला.
महतारी वंदन योजना के लिए कलेक्टर से गुहार (ETV Bharat Chhattisgarh)
'फॉर्म भरने के बावजूद एक भी बार पैसा नहीं मिला.मेरे साथ कई महिलाओं ने फॉर्म भरा था.लेकिन उनका भी एक रुपया आज तक नहीं आया.'-फूलकुंवर, ग्रामीण महिला
वहीं ग्राम पंचायत बाही के सरपंच राजाराम ने भी ग्रामीण महिलाओं के साथ कलेक्टर से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि पंचायत की कई महिलाएं इस योजना से वंचित हैं.कलेक्टर ने महिलाओं की शिकायत सुनने के बाद जांच के आदेश दिए हैं.
महतारी वंदन योजना के लिए कलेक्टर से गुहार (ETV Bharat Chhattisgarh)
''महिलाओं की शिकायतें सुनी गई हैं और तत्काल जांच के आदेश दिए गए हैं.जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ताकि महिलाओं को योजना का लाभ मिल सके.''- सीएस पैकरा, संयुक्त कलेक्टर
क्या है महतारी वंदन योजना : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार हर महीने प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 1 हजार रुपए महीना देती है.इस योजना से प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को लाभ मिल रहा है.लेकिन अब भी कई महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिला है.जिसे लेकर लगातार महिलाएं सीएम विष्णुदेव साय से गुहार लगा रही हैं.