वाराणसी: बनारस में बाकी शहरों की तरह तेजी से अपार्टमेंट कल्चर बढ़ता जा रहा है. अब लोग अपनी जमीन पर अपना घर लेने से बेहतर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहना पसंद करते हैं, लेकिन अगर आप भी फ्लैट में रह रहे हो यह सोच रहे हैं कि आपको हाउस टैक्स नहीं देना पड़ेगा तो यह आपकी गलतफहमी है, क्योंकि नगर निगम ने बनारस में 300 से ज्यादा कॉलोनी के 4500 से ज्यादा फ्लैट पर अपनी निगाह गड़ा रखी है और इसके लिए नगर निगम इन सभी फ्लैट मालिकों को नोटिस भी भेज रहा है, क्योंकि अब हर फ्लैट को अपना खुद का येलो कार्ड बनवाना जरूरी है.
इसके बाद वह हाउस टैक्स के दायरे में आ जाएंगे, तो अगर आपने भी अभी तक रजिस्ट्री करवाने के बाद हाउस टैक्स के लिए अप्लाई नहीं किया है, तो देर न कीजिए नहीं तो मुश्किल बढ़ जाएगी. दरअसल पिछले दिनों वाराणसी नगर निगम ने कार्यकारिणी की बैठक में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह प्रस्ताव वाराणसी में अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को भी हाउस टैक्स देने से संबंधित है इस बारे में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि नगर निगम ने बनारस में 300 से ज्यादा कॉलोनी की लिस्ट तैयार की है. जिसमें 4500 फ्लैट चिन्हित किए गए हैं। निगम ने फ़्लैट्स से शत प्रतिशत गृह कर वसूली का लक्ष्य रखा है और वसूली शुरू भी हो गई है.
इन सभी फ्लैट मालिकों को नोटिस भेजा जा रहा है. इसके बाद इन सभी को मकान नंबर आवंटित करने का काम शुरू किया जा रहा है. अभी तक 3400 फ्लैटों को मकान नंबर आवंटित किया जा चुका है. 1100 से ज्यादा फ्लैट कैंप लगाकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि एक बड़ा अमाउंट लगभग 50 लाख रुपए का हाउस टैक्स खाली इन फ्लैट मालिकों के जरिए आने की संभावना है जो काफी बड़ा है.