धर्मशाला:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बागी विधायकों के सवाल पर कांग्रेस पर भड़के नजर आए. उन्होंने कहा इस बारे में जिस पार्टी के विधायक हैं, उनसे पूछेंगे तो बेहतर होगा. वहीं, कांग्रेस सरकार द्वारा भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या के आरोप पर उन्होंने सुक्खू सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा जो पार्टी अपना कुनबा न संभाल पाए, ऐसी सरकार दूसरों पर आरोप लगा रही है.
अनुराग ठाकुर ने कहा जो विधायक पार्टी छोड़कर गए हैं, उनके काम नहीं हो रहे थे और जनता उनसे सवाल पूछ रही थी. कांग्रेस सरकार ने जो वादे किए थे, वो जनता को नहीं दिया. अब जनता कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाएगी. केंद्र सरकार ने जहां कर्मचारियों को लाखों करोड़ के वित्तीय लाभ दिए हैं. वहीं, प्रदेश सरकार एक नहीं, बल्कि कई बिंदुओं पर फेल हो गई है. उन्होंने कहा ऐसी असफल सरकार कभी हिमाचल में नहीं देखी.
अनुराग ठाकुर ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा हिमाचल की सरकार ठंडी है और सोई हुई है. सुक्खू सरकार काम नहीं कर रही. ऐसे में कैसे सरकार चलेगी और कैसे प्रदेश आगे बढ़ेगा? वहीं, जिला कांगड़ा में बनाए जा रहे वन्य प्राणी उद्यान का श्रेय प्रदेश सरकार द्वारा लेने बारे पूछे सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा हम केंद्र से पैसा भेज रहे हैं, पहले भी दिया है और आगे भी देंगे. देहरा में निर्माणाधीन केंद्रीय विश्वविद्यालय के भवन में मेडिकल कॉलेज की सुविधा भी भविष्य में उपलब्ध होगी.