अनुराग ठाकुर का कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र पर निशाना ऊना: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलनों में भाग लेने के लिए नगर परिषद मैहतपुर, बसदेहड़ा और हरोली पहुंचे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कांग्रेस पर काफी हमलावर दिखे. अनुराग ठाकुर ने कहा, "कांग्रेस का घोषणा पत्र पूरी तरह से देश को बांटने वाला है. जिस तरह की रणनीति के साथ अंग्रेजों ने भारत पर शासन किया, कुछ इस तरह की रणनीति को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र का निर्माण किया है. उसकी एक के बाद दूसरी लाइन पढ़ी जाए तो वह अपने आप में भारत विरोधी साबित होती है".
वहीं, कंगना रनौत पर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का भी अनुराग ठाकुर ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, "जब किसी पार्टी के पास जनता को बताने के लिए अपनी कोई उपलब्धि ना हो तो वह मुद्दों से भटकाने का काम करती है और यही कांग्रेस भी कर रही है. कांग्रेस की सोच महिला विरोधी रही है, यही कारण है कि अब चुनाव में ही उसके नेता महिलाओं के खिलाफ खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं, जिनमें राहुल गांधी भी शामिल हैं".
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर एक के बाद एक कई हमले किए. उन्होंने कहा, "कांग्रेस महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण तो दे नहीं पाई, लेकिन अब जब भाजपा ने महिलाओं को मान सम्मान दिया है, तो कांग्रेस से यह है भी बर्दाश्त नहीं हो पा रहा. यही कारण है कि कांग्रेस की ओर से लगातार महिला विरोधी बयानबाजी की जा रही है. यहां तक की राहुल गांधी ने भी अपना मुकाबला "शक्ति" से होने की बात कह कर महिला विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है".
वहीं, कांग्रेस के केंद्र सरकार द्वारा जांच एजेंसियों के दुरुपयोग वाले आरोप पर भी अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, "कांग्रेस के सांसदों के घर जब सैकड़ो करोड़ों रुपए पकड़े जा रहे हैं, तो इसे किस तरह केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग बताया जा सकता है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इतना बड़ा शराब घोटाला करते हैं, तो जांच एजेंसियां हाथ पर हाथ रख कर बैठे रहेंगी क्या? भाजपा ने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए शानदार काम किया है. लेकिन जब कांग्रेस के अपने ही पाप सामने आ रहे हैं, तो उसे केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग नजर आने लगा है".
भाजपा के 400 पार के लक्ष्य पर कांग्रेस के तंज का भी अनुराग ठाकुर ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, "साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने यही कहा था कि भाजपा चुनाव नहीं जीत सकती, लेकिन देश की जनता ने खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ दिया और अब लगातार तीसरी बार अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए भाजपा देश की बागडोर संभालेगी".
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार को नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा और हरोली के आंबेडकर भवन में आयोजित भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने पहुंचे थे. जहां बसदेहड़ा में विधायक सतपाल सिंह सत्ती के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया.
ये भी पढ़ें:"कांग्रेस बागियों को उकसाने में प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य की रही अहम भूमिका, बाद में दोनों ने लिया यू-टर्न"