हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा पहुंचे अनुराग ठाकुर, इंडी गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- भ्रष्टाचारियों का मेला

Anurag Thakur in Dharamshala BJP Rally: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज धर्मशाला में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली के कांगड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा और इसे भ्रष्टाचारियों का मेला करार दिया. अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर जुबानी हमला बोला.

Anurag Thakur in Dharamshala BJP Rally
Anurag Thakur in Dharamshala BJP Rally

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 11:49 AM IST

Updated : Feb 3, 2024, 1:31 PM IST

Anurag Thakur in Dharamshala BJP Rally

धर्मशाला: केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में होने वाली रैली में भाग लेने के लिए गगल एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और भाजपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने का सबको इंतजार है. उन्होंने कहा कि भाजपा की एक नहीं बल्कि तीन राज्यों में पूर्ण बहुमत के साथ सरकारें बनी है.

इंडी गठबंधन में अन्य दलों के साथ अन्याय का आरोप:अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूरे देशभर में पीएम मोदी की लोकप्रियता उनके विकास और उनकी गांरटियों के कारण है. देश-दुनिया में उनकी पहचान हुई है, क्योंकि भाजपा ने जो कहा वो कर के दिखाया है. उन्होंने कहा कि अब इंडी गठबंधन के दल भी इसे छोड़ कर जा रहे हैं, क्योंकि गठबंधन में उनके साथ न्याय नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी तक कह चुकी हैं कि कांग्रेस को इस बार कम सीटें मिलेंगी, यानी की कांग्रेस 40 से नीचे ही रह जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार ने भी देख लिया कि गठबंधन में उनको न्याय नहीं मिल रहा है और कई दलों के साथ अन्याय हो रहा है. जिसके बाद सब एक-एक करके अलग हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि तीसरी बार भी देश में मोदी सरकार बनेगी और देश के विकास को रफ्तार मिलेगी.

इंडी गठबंधन के नेताओं पर साधा निशाना: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इंडी गठबंधन दल के अपने भ्रष्टाचार को छिपाने में लगे हुए हैं. उनके गठबंधन में एक के बाद दूसरा नेता भ्रष्टाचार के मामले में या तो जेल में है या फिर बेल पर है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता और उप मुख्यमंत्री अभी तक तक जेल में है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पांच बार ईडी के समन चले गए हैं, लेकिन वह पेश नहीं हुए. झारखंड के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के चलते गिरफ्तार हैं. राहुल गांधी और सोनिया गांधी बेल पर चल रहे हैं और इनके ऐसे अनेकों नेता अरबों रुपए के घोटालों के चलते भ्रष्टाचार के मुकदमे झेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनके मुख्यमंत्रियों को भ्रष्टाचार के चलते इस्तीफे देने पड़ रहे है तो इसका जवाब इनको खुद ढूंढना पड़ेगा.

दिल्ली के सीएम पर भड़के अनुराग: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव भी भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों का मेला यह गठबंधन अब देश की जनता को जवाब नहीं दे पा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झूठे आरोप लगाना और फिर मुकर जाना यह अरविंद केजरीवाल की आदत बन गई है. कीचड़ उछालो और फिर भाग जाओ. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली पुलिस ने नोटिस दिया है तो इनको जवाब देना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पंजाब से लेकर दिल्ली तक और महाराष्ट्र तक अरविंद केजरीवाल ने माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की आदत बन गई है कि झूठ बोलना, आरोप लगाना और फिर कोर्ट में जाकर माफी मांगना. उन्होंने कहा कि यह झूठ की राजनीति अब नहीं चलने वाली है.

ये भी पढे़ं:धर्मशाला में भाजपा की बड़ी जनसभा, मिशन 2024 के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे जेपी नड्डा

Last Updated : Feb 3, 2024, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details