हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 4 hours ago

ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर को मिली नई जिम्मेदारी, कोयला, खान और इस्पात मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष बने - Anurag Thakur

MP Anurag Thakur Gets New Responsibility: हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर को नई जिम्मेदारी मिली है. अनुराग ठाकुर को कोयला, खान और इस्पात मामलों की संसदीय समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर (FILE)

शिमला: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर संसद की कोयला, खान और इस्पात मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष बनाये गये हैं. अनुराग ठाकुर 31 सांसदों की इस संसदीय समिति की अध्यक्षता करेंगे. संसद की कोयला, खान और इस्पात मामलों की संसदीय समिति संबंधित मंत्रालयों की नीति बनाने में अपने सुझाव देने, बजटीय प्रावधानों में देश व मंत्रालय हित में अपने मत रखने, मंत्रालयों की नीतियों और कामकाज पर संसद सदस्यों एवं केंद्रीय मंत्री के बीच अनौपचारिक चर्चा एवं संबंधित विषयों पर परामर्श देने का महत्वपूर्ण कार्य करती है.

इससे पहले अनुराग ठाकुर हाल ही में लोक लेखा समिति (Public Accounts Committee) के सदस्य के रूप में चुने गये. यह समिति सरकार के वार्षिक वित्त लेखों और व्यय को पूरा करने के लिए सदन द्वारा दी गई राशि के विनियोग को दर्शाने वाले लेखों की जांच करने का काम करती है. लोक लेखा समिति भारतीय संसद के कुछ चुने हुए सदस्यों वाली समिति है, जो भारत सरकार के खर्चों की लेखा परीक्षा (ऑडिट) करती है.

इस समिति को यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तैयार किया गया था कि संसद द्वारा सरकार को दिया गया धन विशिष्ट और निश्चित मद पर ही खर्च किया जाए. क्योंकि संसद जटिल मामलों पर विचार करती है, इसलिए ऐसे मामलों को बेहतर ढंग से समझने के लिये तकनीकी विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है.

ऐसे में यह समिति एक ऐसा मंच प्रदान करने में मदद करती हैं, जहां सदस्य मामलों के अध्ययन के दौरान विविध क्षेत्र/विषय विशेषज्ञों और सरकारी अधिकारियों के साथ जुड़ सकते हैं. लोक लेखा समिति का गठन प्रतिवर्ष ‘लोकसभा की प्रक्रिया और कार्य-संचालन नियम’ के नियम 308 के तहत किया जाता है.

अनुराग सिंह ठाकुर ने पूर्व में आईटी पर संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष (2009 से 2014) और लोक लेखा समिति के सदस्य के रूप में कार्य किया है. इसके अतिरिक्त अनुराग ठाकुर ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में 2019 से 2021 तक वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री और 2021 से 2024 तक सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं.

वहीं, हिमाचल में भाजपा सदस्यता अभियान चला हुआ है. इस बारे में भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने बताया की सदस्यता अभियान की समीक्षा में सबसे ज्यादा सदस्य बनाने वाला मंडल सम्मानित हुआ. जिसमें सुलह मंडल ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार के नेतृत्व में 30664 सदस्य भाजपा से जोड़ने का उत्कृष्ट कार्य किया.

विपिन परमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन से टोपी शॉल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. बिहारी लाल शर्मा ने बताया की दूसरे स्थान पर गगरेट मंडल ने 28373 सदस्य बनाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया, इस मंडल से राजेश ठाकुर को सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें:हर्ष महाजन को मिली नई जिम्मेदारी, बनाये गए ऊर्जा मामलों को लेकर संसदीय समिति के स्थायी सदस्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details