उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोदी सरकार 3.0 में तीसरी बार मंत्री बनीं अनुप्रिया पटेल, जानिए इनका सफरनामा - Anupriya Patel - ANUPRIYA PATEL

अनुप्रिया पटेल को मंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े पटाखे छोड़कर मिर्जापुर में जश्न मनाया है. अनुप्रिया मोदी सरकार में तीसरी बार मंत्री पद की शपथ ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 9, 2024, 10:27 PM IST

अनुप्रिया पटेल के मंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न. (Phot Credit; Etv bharat)

मिर्जापुर:एनडीए में शामिल अपना दल (सोनलाल) की अध्यक्ष और सांसद अनुप्रिया पटेल ने मोदी सरकार 3.0 में तीसरी बार मंत्री पद की शपथ ली है.अनुप्रिया पटेल को भी मंत्री मंडल में शामिल होने और राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाएं जाने पर मिर्जापुर के कार्यकर्ताओं में खुशी है. कार्यकर्ताओं ने पटेल चौक पार्टी कार्यालय पर पटाखा छोड़कर एक दूसरे की मिठाई खिलाकर जश्न मनाया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि है बहुत खुशी का पाल है. मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल तीसरी बार मोदी सरकार में मंत्री मंडल में शामिल हुई है, इससे जिले का और विकास होगा.

मिर्जापुर में जश्न मनाते अनुप्रिया पटेल के समर्थक. (Phot Credit; Etv bharat)
अनुप्रिया पटेल की राजनीति सफरमोदी कैबिनेट में अपना दल (एस) के अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को भी जगह दी गई है.मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भी अनुप्रिया पटेल को राज्यमंत्री पद पर शपथ दिलाई गई. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री थी तो दूसरे कार्यकाल में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री के पद पर कार्य कर चुकी है. एनडीए गठबंधन अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल इस बार भी उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ा. मिर्जापुर के मझवा विधानसभा से तीन बार विधायक रह रहे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रमेश चंद बिंद को 37,810 मतों के से हराया है.अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार यहां से जीत दर्ज की है. इसके पहले 2014 और 2019 में भी उन्‍होंने यहां से चुनाव जीता था. 2014 लोकसभा चुनाव के पहले अनुप्रिया पटेल वाराणसी के रोहनिया से 2012 में विधायक बनी थी.

पिता की मौत के बाद राजनीति में आई
अनुप्रिया पटेल का जन्म 28 अप्रैल, 1981 में कानपुर में हुआ था. इनके पिता का नाम डॉ. सोनेलाल पटेल था जिन्होंने अपना दल पार्टी की स्थापना की थी. कुर्मियों के एक बड़ा नेता माने जाते थे.अनुप्रिया पटेल ने लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन दिल्ली से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है. एमिटी यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान में मास्टर डिग्री और छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय एमबीए के शिक्षा प्राप्त की है. अनुप्रिया पटेल के पति अशीष पटेल उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री है. अनुप्रिया पटेल अक्टूबर 2009 में अपने पिता की मृत्यु के बाद से राजनीति में आई. इसके बाद से ही अनुप्रिया पटेल की राजनीति सफर शुरू हुआ. आज वह अपना दल सोनेलाल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. अपना दल सोनेलाल पार्टी उप्र के विधानसभा में भाजपा और सपा के बाद तीसरा सबसे बड़ा दल है.

इसे भी पढ़ें-मोदी सरकार 3.0 में यूपी की हिस्सेदारी; राजनाथ और हरदीप बने कैबिनेट मंत्री,जयंत चौधरी सहित 8 सांसदों ने राज्यमंत्री की ली शपथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details