मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुद का फैलाया जाल बना मौत का जंजाल, बांध की धारा में समा गई 2 जवान जिंदगियां

अनूपपुर जिले में स्थित पिपरिया बांध के बैकवाटर में डूबने से 2 युवकों की मौत हो गई. दोनों वहां मछली पकड़ने गए थे.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

ANUPPUR 2 YOUTHS DROWNED
मछली पकड़ने गए युवकों की डूबने से मौत (ETV Bharat)

अनूपपुर: कोतमा थानांतर्गत ग्राम जोगी टोला स्थित पिपरिया बांध में डूबने से 2 युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक बांध के बैकवाटर में मछली पकड़ने गए हुए थे, जहां जाल में फंसने की वजह से वे डूब गए. शुक्रवार की रात से सर्च अभियान में लगी एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार को दोनों का शव खोज निकाला. मृतकों में तुलसी (25) पिता मणिलाल केवट और कृष्णपाल (23) पिता सुंदर सिंह, निवासी जोगीटोला शामिल हैं.

बांध में मछली पकड़ने गए थे दोनों

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे दोनों युवक जोगी टोला स्थित पिपरिया बांध के बैकवाटर में मछली पकड़ने गए थे. दोनों युवक बांध के किनारे अपने कपड़े उतारकर पानी में जाल लगाकर मछली पकड़ने के लिए उतर गए. बताया जा रहा की वे खुद की बिछाई जाल में उलझकर फंस गए. देर शाम जब दोनों युवक घर नहीं पहुंचे तो स्वजनों ने उनकी खोज-खबर शुरू की. बांध के किनारे मिले कपड़े और मोबाइल के आधार पर डूबने की आशंका जताई गई.

पिपरिया बांध के बैकवाटर में डूबने से दोनों की मौत (ETV Bharat)

एसडीआरएफ को दूसरे दिन मिला शव

परिजन ने घटना की सूचना कोतमा थाने और डायल 100 पुलिस को दी. रात में ही कोतमा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की सूचना एसडीआरएफ को दी. रात में ही पुलिस ने युवकों का तलाशी अभियान चलाया मगर उनका पता नहीं चला. शनिवार की सुबह 6 बजे से फिर कोतमा पुलिस, एसडीआरएफ टीम और जल संसाधन विभाग के संयुक्त प्रयास से युवकों की तलाश शुरू की गई. काफी मशक्कत के बाद 11 बजे दोनों के शव बरामद हुए. शव मिलते ही परिजनों की चीख पुकार मच गई.

इसे भी पढ़ें:

कुतवार डैम में नहाने गए 2 बच्चों की डूबने से मौत, ग्रामीणों ने की थी बचाने की कोशिश

बृहस्पति कुंड में MBBS के छात्र की डूबने से मौत, दोस्त को बचाने के चक्कर में गई जान

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

कोतमा तहसीलदार ईश्वर प्रधान, थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, "घटना की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार रात 7 बजे से ही सर्च ऑपरेशन चालू हो गया था. एसडीआरएफ टीम और ग्रामीणों के सहयोग से सर्चिंग ऑपरेश के दौरान दिन में 11 बजे दोनों युवकों का शव मिला. मृतक शुक्रवार को दिन में करीब 11 बजे यहां मछली पकड़ने निकले आए थे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details