दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में एंटी नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने दो अंतरराष्ट्रीय ड्रग पेडलर को किया गिरफ्तार - sarai kale kha

Anti Narcotics Squad: राजधानी में एंटी नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने दो अंतरराष्ट्रीय ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी के पास काफी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया है.

Anti Narcotics Squad
Anti Narcotics Squad

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 29, 2024, 7:48 AM IST

Updated : Feb 29, 2024, 8:14 AM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली की एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने गाजीपुर और सराय काले खां इलाके से दो ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपी अंतरराष्ट्रीय ड्रग पेडलर गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. पूर्वी दिल्ली जिले की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान खजुरी खास निवासी मुन्ना आलम और सराय काले खां निवासी अनिल विश्वास के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि पूर्वी दिल्ली जिले में सक्रिय ड्रग पेडलर की गिरफ्तारी के लिए एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम को लगाया गया है. इस टीम को सूचना मिली थी कि एक ड्रग पेडलर कोंडली पुलिया के पास आने वाला है. सूचना मिलते ही एक टीम का गठन किया गया, जिसके बाद टीम ने ट्रैप लगाकर कोंडली पुलिया से मुन्ना आलम को गिरफ्तार कर लिया, उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास बैग से 424 ग्राम चरस बरामद हुआ.

यह भी पढ़ें-नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरा भी गिरफ्तार

पूछताछ में मुन्ना आलम ने बताया कि वह भारत नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल से नेपाली नागरिक से चरस खरीद कर लाता था और उसे दिल्ली के सराय काले खां में रहने वाले अनिल विश्वास को सौंप देता था. इस खुलासे के बाद अनिल विश्वास की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया, जिसने छापा मारकर अनिल विश्वास को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से दो किलो 500 ग्राम नशीला पदार्थ चरस बरामद हुआ. पूछताछ में उसने बताया कि वह चरस को हरियाणा के झज्जर जिले में बेचा करता था. आरोपी मुन्ना आलम के खिलाफ पहले से कोई मुकदमा दर्ज नहीं है, जबकि अनिल विश्वास के खिलाफ पहले से एनडीपीएस के दो मामले दर्ज हैं. आरोपी मुन्ना आलम मूल रूप से बिहार के पूर्वी चंपारण का रहने वाला है, जबकि 62 वर्षीय अनिल विश्वास मूल रूप से वेस्ट बंगाल का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें-नोएडा पुलिस की गिरफ्त में 25 हजार का इनामी, 15 हजार करोड़ जीएसटी चोरी मामले में था शामिल

Last Updated : Feb 29, 2024, 8:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details