नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की एंटी नारकोटिक्स सेल ने रिक्शा चालकों मजदूरों और अन्य लोगों को स्मैक बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में स्मैक और इसे सप्लाई में इस्तेमाल किया जाने वाला दोपहिया वाहन बरामद किया गया है.
डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवि, मंथन और नेहा के रूप में हुई है. सूचना मिली थी कि गाजीपुर इलाके में रवि नाम का युवक रिक्शा चालकों व अन्य लोगों को स्मैक बेचता है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर अरुण कुमार, आई/सी एंटी नारकोटिक्स सेल ईस्ट के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
इसके बाद टीम ने गाजीपुर सब्जी मंडी के पास ट्रैप लगाया और मुखबिर की निशानदेही पर आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया. उसकी स्कूटर से 50 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. जांच के दौरान, ड्रग पेडलर रवि ने खुलासा किया कि वह एक मंथन नाम के युवक से से स्मैक/हीरोइन खरीदता था, जो उसे मौजपुर रेड लाइट के पास मिलता था.