राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का एक्शन: मादक पदार्थों के कुख्यात इनामी तस्कर को जोधपुर में पकड़ा - smuggler caught in Jodhpur

पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने जोधपुर में कुख्यात तस्कर महिपाल कांवा को दस्तयाब किया है. वह 58 किलो डोडा पोस्त तस्करी के मामले में वांछित था.

smuggler caught in Jodhpur
जोधपुर से पकड़ा कुख्यात तस्कर (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 2, 2024, 5:04 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने अवैध मादक पदार्थों के कुख्यात इनामी तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स टीम ने जोधपुर के शताब्दी सर्कल से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त जोधपुर निवासी कुख्यात तस्कर महिपाल कांवा को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार तस्कर जोधपुर ग्रामीण पुलिस और प्रतापगढ़ पुलिस से 35 हजार रुपए का इनामी है. आरोपी 58 किलो डोडा पोस्त तस्करी के मामले में वांटेड था.

एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक डीआईजी योगेश यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एजीटीएफ विद्या प्रकाश के सुपरविजन में गठित टीम के सदस्य हैड कांस्टेबल राकेश जाखड़ को सोमवार को मादक पदार्थों की तस्करी में कुख्यात महिपाल बिश्नोई के बारे में सूचना मिली थी. आरोपी तस्कर के विरुद्ध वर्ष 2021 में 30 क्विंटल डोडा पोस्त तस्करी के मामले में प्रतापगढ़ जिले के सुहागपुर थाने में और साल 2023 में जोधपुर ग्रामीण जिले के कापरड़ा थाने में 28 क्विंटल डोडा पोस्त तस्करी के मामले में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था. दोनों मामलों में आरोपी घटना के समय से फरार था.

पढ़ें:जोधपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात तस्कर प्रदीप​ बिश्नोई ईरम, डिलीवरी देते हुई गिरफ्तारी - Jodhpur Police Big Action

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जोधपुर ग्रामीण एसपी की ओर से 25 हजार रुपए और प्रतापगढ़ एसपी की ओर से 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि एजीटीएफ की ओर से थाना कापरड़ा जोधपुर ग्रामीण को सूचना दी गई. दोनों टीमों ने संयुक्त कार्रवाई कर जोधपुर शहर में शताब्दी सर्किल के पास से आरोपी तस्कर महिपाल को देर रात घेराबंदी कर दबोच लिया. आरोपी को डिटेन कर थाना कापरड़ा लाया गया. जिसे पूछताछ के बाद थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details