जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने अवैध मादक पदार्थों के कुख्यात इनामी तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स टीम ने जोधपुर के शताब्दी सर्कल से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त जोधपुर निवासी कुख्यात तस्कर महिपाल कांवा को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार तस्कर जोधपुर ग्रामीण पुलिस और प्रतापगढ़ पुलिस से 35 हजार रुपए का इनामी है. आरोपी 58 किलो डोडा पोस्त तस्करी के मामले में वांटेड था.
एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक डीआईजी योगेश यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एजीटीएफ विद्या प्रकाश के सुपरविजन में गठित टीम के सदस्य हैड कांस्टेबल राकेश जाखड़ को सोमवार को मादक पदार्थों की तस्करी में कुख्यात महिपाल बिश्नोई के बारे में सूचना मिली थी. आरोपी तस्कर के विरुद्ध वर्ष 2021 में 30 क्विंटल डोडा पोस्त तस्करी के मामले में प्रतापगढ़ जिले के सुहागपुर थाने में और साल 2023 में जोधपुर ग्रामीण जिले के कापरड़ा थाने में 28 क्विंटल डोडा पोस्त तस्करी के मामले में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था. दोनों मामलों में आरोपी घटना के समय से फरार था.