जयपुर. दिल्ली में ज्वैलर्स से लूट मामले में राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने करीब 8 महीने पहले दिल्ली के एक ज्वैलर से फिल्मी स्टाइल में हुई लाखों के जेवर और नकदी लूट के मामले में फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी कोटपूतली-बहरोड़ निवासी गैंगस्टर निर्मल सिंह को पकड़ कर दिल्ली पुलिस को सुपुर्द किया है.
क्राइम ब्रांच के एसपी करण शर्मा के मुताबिक एजीटीएफ के हेड कांस्टेबल सोहन सिंह और कांस्टेबल मुकेश कुमार को सूचना मिली कि कोटपूतली बहरोड़ के आसपास 15-20 बाउंसर्स ने एक गैंग बना रखी है, जो धमकी देकर अवैध वसूली करने, अवैध बजरी के खनन, मारपीट कर लूटपाट और चोरी जैसे अवैध कार्यों में संलिप्त है. थाना सरुण्ड निवासी निर्मल सिंह इस गैंग का सरगना है, जो अभी किसी बड़ी वारदात करने की फिराक में है.
पढ़ें:खुद को पुलिसकर्मी बताकर गुजरात की तीन महिलाओं से लूट, बदमाश ले उड़े 51 हजार की नगदी
इस सूचना पर एजीटीएफ के एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश के सुपरविजन में एएसआई बनवारी लाल के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल सोहन सिंह, पर्वत सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह और मुकेश कुमार की टीम गठित कर आसूचना को डवलप करने कोटपूतली बहरोड़ जिले की ओर रवाना किया गया. सूचना पुख्ता होने पर स्थानीय पुलिस के साथ घेराबंदी कर बदमाश निर्मल सिंह को पकड़ने का प्रयास किया गया, तो निर्मल सिंह वहां से भाग निकला. पीछा करने के दौरान एसजीटीएफ के एएसआई बनवारी लाल चोटिल हो गए. चोटिल होने के बाद भी लगातार भागते हुए बदमाश निर्मल सिंह का पीछा कर टीम के सहयोग से दबोच लिया. इनामी बदमाश के पकड़े जाने पर टीम ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी. सूचना पर दिल्ली पुलिस से आए हेड कांस्टेबल रविन्द्र सिंह को सुपुर्द किया गया.