एटा: अलीगंज विद्युत केंद्र पर तैनात जूनियर इंजीनियर अर्जुन सिंह को एंटी करप्शन टीम ने 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया. पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन अलीगढ़ परिक्षेत्र प्रभारी देवेंद्र सिंह और राखी सिंह इंस्पेक्टर एंटी करप्शन टीम ने यह कार्रवाई की है.
जानकारी के अनुसार, जेई अर्जुन कुमार मथुरा के थाना माट अंतर्गत नवीपुर का निवासी है और करीब 2 वर्ष से अलीगंज नगर में तैनात था. 5 किलोवाट के विद्युत कनेक्शन के लिए आबिद अली पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी मोहल्ला काजी, थाना अलीगंज से 60 हजार रुपये की मांगी थी. जिसमें पीड़ित आविद ने एंटी करप्शन से शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 30 हजार रुपये की रिश्वत के साथ आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार किया. एंटी करप्शन टीम के अधिकारी ने आरोपी को अलीगंज कोतवाली लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने जेई के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है.