उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग के JE को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला - ARRESTED JUNIOR ENGINEER

शिकायतकर्ता ने बताया, कमर्शियल कनेक्शन के लिए आवेदन किया था. जेई अर्जुन कुमार ने उससे 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी.

जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 4, 2024, 12:57 PM IST

एटा: अलीगंज विद्युत केंद्र पर तैनात जूनियर इंजीनियर अर्जुन सिंह को एंटी करप्शन टीम ने 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया. पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन अलीगढ़ परिक्षेत्र प्रभारी देवेंद्र सिंह और राखी सिंह इंस्पेक्टर एंटी करप्शन टीम ने यह कार्रवाई की है.

जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (Video Credit; ETV Bharat)

जानकारी के अनुसार, जेई अर्जुन कुमार मथुरा के थाना माट अंतर्गत नवीपुर का निवासी है और करीब 2 वर्ष से अलीगंज नगर में तैनात था. 5 किलोवाट के विद्युत कनेक्शन के लिए आबिद अली पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी मोहल्ला काजी, थाना अलीगंज से 60 हजार रुपये की मांगी थी. जिसमें पीड़ित आविद ने एंटी करप्शन से शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 30 हजार रुपये की रिश्वत के साथ आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार किया. एंटी करप्शन टीम के अधिकारी ने आरोपी को अलीगंज कोतवाली लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने जेई के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है.

वहीं, शिकायतकर्ता आबिद ने बताया कि उसने पांच किलोवाट कमर्शियल कनेक्शन के लिए आवेदन किया था. जिसके एवज में जेई अर्जुन कुमार ने उससे 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. पचास हजार रुपये में मामला तय हो गया. जिसके बाद मैने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी. एंटी करप्शन टीम ने मुझे तीस हजार रुपये दिए, जो मैंने जेई को बतौर रिश्वत दे दिए, फिर एंटी करप्शन टीम आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.


यह भी पढ़ें:कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की तीन छात्राएं राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में दिखाएंगी जलवा

यह भी पढ़ें:ट्रंप के लिए हवन, ज्ञानवापी मामले में भी भूमिका और लव जिहाद विरोधी, जानें कौन हैं विष्णु गुप्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details