अंता (बारां) :पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया और उनके करीबी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ लगातार बारां जिले में मुकदमे दर्ज हो रहे हैं. अब एक मुकदमे में पुलिस ने कार्रवाई भी की है. लोकसभा चुनाव के दौरान हुए झगड़े के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार कांग्रेसी नेताओं को गिरफ्तार किया है. चारों कांग्रेसी नेता पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के करीबी हैं. मामला अंता कस्बे में इस साल 17 अप्रैल की रात को हुआ था. पुलिस ने घटना के 5 महीने बाद मामले में एक्शन लिया है. हालांकि, इस मामले में क्रॉस केस दर्ज किया गया था, जिसमें कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अंता ललित गालव की शिकायत पर बीजेपी के नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था.
अंता पुलिस उप अधीक्षक सोजीलाल मीणा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान झगड़े के मामले में जितेंद्र मीणा की शिकायत पर जांच की जा रही थी. इस मामले में रामपुरा कोटा निवासी कविश जैन, अंता निवासी और कांग्रेस नगर अध्यक्ष ललित गालव, इसरार उर्फ शेरू खान और विजय सुमन बिट्टू को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. इन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा.