बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में बिहार की अंशिका ने जीता सिल्वर मेडल, ओलंपियन दीपिका को दी कड़ी टक्कर - ANSHIKA OF BIHAR

बिहार की अंशिका ने राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है. उसने 38 वें राष्ट्रीय खेल में ओलंपियन दीपिका को कड़ी टक्कर दी. पढ़ें..

Anshika of Bihar
राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2025, 3:49 PM IST

पटना: उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेल के दसवें दिन गुरुवार को बिहार की अंशिका ने तीरंदाजी में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. बिहार के मुंगेर जिला की रहने वाली 22 वर्षीय अंशिका ने 70 मीटर रिकर्व व्यक्तिगत महिला स्पर्धा में चार बार की अर्जुन अवार्डी झारखंड की ओलंपियन दीपिका को कांटे की टक्कर दी.

ओलंपियन दीपिका को दी कांटे की टक्कर: इससे पहले अंशिका ने ओलंपियन भजन कौर और कोमालिका बरी को हरा कर फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल मुकाबले में अंशिका 1 पॉइंट से चूक गई. अंशिका ने 10-10-08 हासिल किया जबकि दीपिका ने 10-10-09 हासिल किया था.

राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में अंशिका (ETV Bharat)

बिहार पुलिस में नौकरी हुई पक्की!: अंशिका को इस उपलब्धि पर बधाई देने के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण खेल मैदान में मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत नौकरी पक्की हो गई है और बिहार पुलिस ज्वाइन करने की वह अग्रिम बधाई दे रहे हैं.

राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में बिहार को मेडल (ETV Bharat)

मनु महाराज ने अनोखे अंदाज में दी बधाई: इस मौके पर उत्तराखंड में आइटीबीपी में आईजी के पद पर तैनात बिहार कैडर के आईपीएस मनु महाराज भी मौजूद रहे. मनु महाराज ने भी अंशिका को बधाई दी और नारा लगाया खेलेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार. इसके बाद मनु महाराज ने जय बिहार का उद्घोष किया. यह दृश्य आकर्षण का केंद्र बना और सीनियर आईपीएस अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण और मनु महाराज की गर्मी जोशी भारी यह मुलाकात सुर्खियों में रही.

बिहार की बेटी जीता सिल्वर मेडल (ETV Bharat)

बिहार को मिलेंगे अभी कई मेडल: वहीं नेशनल गेम में बिहार सरकार के मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के अंतर्गत पदाधिकारी संवर्ग में नियुक्त लॉन बॉल के खिलाड़ी चंदन कुमार ने कांस्य पदक पक्का कर लिया है. चंदन कुमार ने गुरुवार को लॉन बॉल प्रतियोगिता में पुरुष एकल के लीग मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मणिपुर को 21-16 से और दिल्ली को 21-08 से हरा कर कांस्य पदक पक्का कर लिया है.

अगले पदक की तैयारी में चंदन: शुक्रवार यानि की आज वो अपने अगले मैच में स्वर्ण अथवा रजत पदक प्राप्त करने के लिए मुकाबला में उतरेंगे. वहीं महिला ट्रिपल स्पर्धा में बिहार की महिला टीम ने कांटे की टक्कर में ओडिशा को 15-14 से हरा कर पदक की उम्मीदें कायम रखी है. बिहार को इस स्पर्धा में भी पदक की आशा है.

पढ़ें-'हॉकी बिहार' की मान्यता रद्द, जानें हॉकी इंडिया ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला?

ABOUT THE AUTHOR

...view details