राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, चार दिन पहले ही मुंबई से लौटा था मृतक, 30 घायलों का इलाज जारी - Accident in Dholpur - ACCIDENT IN DHOLPUR

धौलपुर के सैंपऊ में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. बारातियों से भरी पिकअप गाड़ी ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया था. गाड़ी पलटने से हादसे में 30 बाराती घायल हुए थे, जिनका इलाज जारी है.

बाइक सवार युवक की मौत
बाइक सवार युवक की मौत (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 15, 2024, 7:39 PM IST

धौलपुर. सैंपऊ थाना इलाके में रविवार रात को नेशनल हाईवे 123 पर बारातियों से भरी पिकअप गाड़ी पलटने से हुए हादसे में एक और घायल की मौत हो गई है. हादसे में मरने वालों की संख्या अब दो हो गई है. पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल रामदीन (31) की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जगनेर थाना इलाके के गांव बरिगमा खुर्द से भरत सिंह कुशवाह के दो पुत्रों की बारात तसीमों के पास फूलपुरा को गई थी. लौटते समय रजौरा खुर्द के पास सड़क पर खड़ी गायों को बचाने के चक्कर में गाड़ी पलट गई. पिकअप के पलटने से करीब 30 बाराती और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. रविवार देर रात को घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. कई घायलों को गंभीर हालत होने पर परिजन हायर सेंटर आगरा ले गए. रविवार सुबह जिला अस्पताल में रामदीन की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

इसे भी पढ़ें-बारातियों से भरी पिकअप पलटी, एक युवक की मौत, 40 यात्री थे सवार - ROAD ACCIDENT IN DHOLPUR

4 दिन पहले ही मुंबई से लौटा था मृतक :मृतक रामदीन कुशवाह 4 दिन पहले ही मुंबई से घर लौटा था. मृतक नमकीन के कारखाने में मजदूरी करता था. रविवार को हुए हादसे से पहले वह कस्बे में सब्जी लेने के लिए गया था. रात को बारात से भरी मैक्स पिकअप पलट जाने पर हुए हादसे की भयावहता सुबह के समय घटनास्थल पर देखने को मिली. घटनास्थल पर पड़ी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ कीचड़ में सनी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details