रामपुर :वन विभाग ने लगातार दूसरे दिन रामपुर में तेंदुए को पिंजरे में कैद किया है. एक दिन पहले आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के पास बने स्टेडियम से एक तेंदुआ पकड़ में आया था. इसका पिछले कई दिनों से आतंक था. सोमवार को मसवासी में भी एक तेंदुआ पकड़ गया. इस तेंदुए की आहट लोगों को पहले ही मिल गई थी, जिसके बाद वन विभाग ने यहां पिंजरा लगा दिया था.
कई गांवों में थी दहशत:पिछले कई दिनों से इस तेंदुए की मसवासी के जमुना जमीन, बीलवाड़ा और चौहद्दी जैसे अन्य गांवों में दहशत थी. लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर थे. किसान खेतों पर नहीं जा पा रहे थे. इसी को देखते हुए भगत जी के स्टोन प्रेशर के पास वन विभाग की टीम ने एक पिंजरा लगाया. इस पिंजरे में रविवार देर रात तेंदुआ कैद हो गया. सुबह जानकारी मिली तो वन विभाग के अफसर पहुंचे.
अब सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा:तेंदुए के पकड़े जाने के बाद आसपास गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है. अब इस तेंदुए को उच्चधिकारियों के दिशा निर्देश पर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा. वन विभाग के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए डीएफओ रामपुर राजीव कुमार ने टीम की प्रशंसा की. बताया कि अभी अगर और भी कहीं तेंदुआ होगा तो उसे भी पकड़ा जाएगा. जिला वन अधिकारी राजीव कुमार ने बताया पिछले 10 से 15 दिनों से मसवासी के जमुना जमुनी, बीलवाड़ा और चौहद्दी गांव में तेंदुए की सूचना मिल रही थी. इसी को लेकर रेंज अधिकारियों के स्तर की टीम गठित की थी, जो 24 घंटे कॉम्बिंग कर रही थी. लगातार तेंदुए की लोकेशन ट्रेस की जा रही थी. जैसे ही उसकी करंट लोकेशन मिली, वहां पर हमने पिंजरा लगाया. रविवार रात तेंदुआ पकड़ में आया.