धौलपुर. जिले में बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र की राजपूत कॉलोनी में बुधवार रात हुए निर्माणाधीन मकान हादसे में एक और घायल मजदूर की मौत हो गई है. दो मजदूरों की मौत पहले ही हो गई थी. तीसरे मजदूर की देर रात जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हुए थे, जिनमें से चार का इलाज धौलपुर और अन्य स्थानों पर चल रहा है. मृतकों में जीजा-साले के साथ एक अन्य मजदूर शामिल है. तीसरे मृतक मजदूर गोपीचंद पुत्र लक्ष्मण कोली के शव को जयपुर से बाड़ी लाया गया, जहां परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार किया.
मामले के जांच अधिकारी एसआई हरवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक लखन सिंह लोधा के परिजनों ने मामला दर्ज कराया है. जांच की जा रही है. हादसे में गुरुवार को दो लोगों की मौत हुई थी. वहीं, शुक्रवार को जयपुर में उपचार के दौरान गोपीचंद की भी मौत हो गई है.
इसे भी पढ़ें-निर्माणाधीन मकान की छत ढही, दो मजदूरों की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत, आधा दर्जन से ज्यादा घायल - House Under Construction Collapsed
दो की पहले ही हो गई थी मौत : बता दें कि संतनगर सड़क मार्ग स्थित राजपूत कॉलोनी में बुधवार की रात एक निर्माणाधीन मकान की छत डालने के दौरान हादसा हुआ था. ईंटो का पिलर टूटने से ऊपर डाली जा रही छत अचानक से भरभरा कर नीचे गिर गई, जिसके नीचे कई मजदूर दब गए. आसपास के लोगों के सहयोग से करीब दो घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी लोगों को बाहर निकाला गया था, जिनमें से सात की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय धौलपुर भेजा गया, जहां उपचार के दौरान 27 वर्षीय मजदूर भोला और 50 वर्षीय लखन की मौत हो गई थी.
वहीं, पांच घायलों में से एक गोपीचंद की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे पहले आगरा के एसआर हॉस्पिटल लेकर गए, जहां कोई सुधार नहीं होने पर गुरुवार की शाम जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई. मृतक गोपीचंद के छोटे भाई राजू कोली ने बताया कि गोपीचंद के शव का शुक्रवार की सुबह जयपुर में ही पोस्टमार्टम कराया गया, जहां से शव मिलने के बाद शाम चार बजे बाड़ी लाकर अंतिम संस्कार किया गया. बाड़ी उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा ने बताया कि मकान हादसे में मृतक के परिजनों को जल्द सहायता मिले, इसके प्रयास किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है.