कोटा. शहर के अनंतपुरा थाना इलाके में एक और कोचिंग छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है. यह कोचिंग छात्र मूल रूप से सीकर के नीमकाथाना स्थित गणेश नगर निवासी है. वह गोबरिया बावड़ी, ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ड्रीमलैंड रेजीडेंसी में रहता था. साथ ही इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक कोचिंग संस्थान में नीट की कोचिंग कर रहा था. वह शनिवार सुबह कोचिंग के लिए हॉस्टल से निकला और इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला. पुलिस ने हॉस्टल पर भी कमरे की जांच पड़ताल की है.
अनंतपुरा थाना अधिकारी बृजबाला सिंह का कहना है कि लापता हुआ छात्र युवराज कुमावत है. हॉस्टल संचालक ने इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी है. युवराज के लापता होने की शिकायत मिलने पर ही हमने तलाश शुरू कर दी. इस मामले में युवराज के निकलने के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं. हॉस्टल संचालक मगरूफ का कहना है कि युवराज सुबह 7 बजे कोचिंग के लिए चला गया था, लेकिन दोपहर 1 बजे तक नहीं आया. हमारे हॉस्टल से कोचिंग छोड़ने के लिए स्टूडेंट के लिए सुविधा उपलब्ध है. ट्रेवल्स वाले से पूछा, तो उसने कहा कि युवराज उनके साथ नहीं गया. ऐसे में हमने उसकी तलाश शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि छात्र ने अपनी मां को फोन किया है. पुलिस इस तथ्य की भी छानबीन कर रही है.