इंदौर: मल्हारगंज थाना क्षेत्र स्थित श्री युग पुरुष धाम में एक और बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया है.
बाल कल्याण समिति ने सन 2020 में बच्चे को युगपुरुष धाम आश्रम में रखा
मामला इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मौजूद श्री युगपुरुष धाम आश्रम का है. मल्हारगंज थाने के प्रभारी शिव सिंह रघुवंशीने बताया, "युगपुरुष धाम आश्रम में रहने वाले एक 12 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चा मानसिक और शारीरिक रूप से विक्षिप्त था. जिसकी वजह से बाल कल्याण समिति ने सन 2020 में उसे युगपुरुष धाम आश्रम में रखा था. मंगलवार सुबह जब युगपुरुष धाम के वार्डन बच्चों को उठाने के लिए पहुंचे तो मोहित नहीं उठा."