पटना: नीतीश कुमार 2005 में बिहार की सत्ता पर काबिज हुए. सत्ता पर काबिज होने के बाद नीतीश कुमार ने राजनीतिक जमीन को मजबूत करने के लिए नौकरशाहों पर भरोसा किया. एक के बाद एक कई नौकरशाह नीतीश कुमार के साथ आए. नौकरशाहों को पार्टी में शामिल कराने का सिलसिला पूर्व आईएएस एन के सिंह से शुरू हुआ था. नीतीश कुमार ने इन्हें पार्टी का राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता बनाया. एनके सिंह कुछ वर्षों तक नीतीश कुमार के साथ रहे, लेकिन जल्द ही उनका मोह भंग हो गया. जदयू ने एन के सिंह राज्यसभा भी भेजा.
पवन वर्मा ने राहें अलग कीः इसी कड़ी में दूसरा नाम पवन वर्मा का है. पवन वर्मा आईएफएस अधिकारी रहे हैं. नीतीश कुमार से उनकी नजदीकियां बढ़ी. नीतीश कुमार और पवन वर्मा की स्ट्रांग बॉन्डिंग भी थी. पवन वर्मा ने नीतीश कुमार की तारीफ में खूब कसीदे कढ़े. पवन वर्मा को भी जदयू कोटे से राज्यसभा भेजा गया. 2014 में नीतीश कुमार ने पवन वर्मा को राज्यसभा भेजा और इन्हें जदयू में राष्ट्रीय सचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता का पद दिया गया. बाद में पवन वर्मा और नीतीश कुमार के बीच दूरियां बढ़ गई और पवन वर्मा की राहें अलग हो गई
"राजनीति में कोई भी आ सकता है, इसकी स्वतंत्रता है. मनीष वर्मा भले ही नौकरशाह रहे हैं लेकिन नीतीश कुमार के साथ लंबे समय से जुड़े हुए रहे हैं. पार्टी में उनकी सक्रियता से दल को फायदा होगा."-अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता
लंबे समय तक साथ चले आरसीपीः तीसरा नाम आरसीपी सिंह का है. आरसीपी नालंदा के रहने वाले हैं. उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस ऑफिसर थे. नीतीश कुमार जब केंद्र में रेल मंत्री थे तो उनके स्पेशल सेक्रेटरी हुआ करते थे. बाद में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद आरसीपी सिंह बिहार आ गए. वीआरएस लेकर राजनीति में कदम रखा. रामचंद्र प्रसाद सिंह लंबे समय तक नीतीश कुमार के साथ चले. दो बार राज्यसभा भेजे गये. पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया.