नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर-62 स्थित नैनीताल बैंक के आरटीजीएस चैनल को हैक करके 16 करोड़ से ज्यादा की ठगी मामले में साइबर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है. गिरफ्तार आरोपी के खातों में 1.97 करोड़ रुपए ठगी के आए थे. साइबर पुलिस इस गिरोह के अन्य जालसाजों के बारे में पता लगा रही है.
एडीसीपी साइबर क्राइम प्रीति यादव का कहना है कि 16 जुलाई को नोएडा के सेक्टर-62 स्थित नैनीताल बैक के आईटी मैनेजर सुमित कुमार श्रीवास्तव ने साइबर थाने में शिकायत की थी कि बैंक में जून में बैलेंस शीट का मिलान किया जा रहा था. 17 जून को आरबीआई सेटलमेंट आरटीजीएस खाते के नियमित समाधान के दौरान बैलेंस सीट में 3 करोड़ 60 लाख 94 हजार 20 रुपए का अंतर पाया गया था.
इसके बाद बैंक की आंतरिक जांच में बैलेंस शीट में गड़बड़ी मिली और पता चला कि 16 करोड़ एक लाख 83 हजार 261 रुपए की धोखाधड़ी हुई. यह रकम बैंक से 84 बार में अलग अलग खातों में भेजी गई है. इस मामले में साइबर थाने की पुलिस ने गाजियाबाद के कविनगर निवासी कुलदीप को गिरफ्तार किया. पुलिस की जांच में पता चला कि इस ठगी की रकम में से कुलदीप के खातों में 1 करोड़ 97 लाख रुपये आए थे. इनमें से पांच लाख रुपये कुलदीप को मिले. कुलदीप ने इस मामले में पहले से गिरफ्तार शुभम बंसल से ही खाते लिए थे.