जयपुर: इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) की 23वीं वार्षिक साधारण सभा और 11 वां वार्षिक अधिवेशन इस वर्ष 19 और 20 सितंबर को तमिलनाडु के तंजावूर में इंडेको होटल स्वामीमलाई, कुंभकोणम में होगा. इस वर्ष एजीएम और कन्वेंशन की थीम 'रिवाइटलाइजिंग इंडियन हेरिटेज है. यह पहली बार है जब राजस्थान के बाहर किसी अन्य राज्य में आईएचएचए एजीएम और कन्वेंशन का आयोजन होने जा रहा है. कार्यक्रम में पूरे भारत से लगभग 150 हेरिटेज होटेलियर्स के शामिल होने की उम्मीद है. पैन इंडिया कुल 206 हेरिटेज होटल्स हैं और वहीं राजस्थान में करीब 140 हेरिटेज होटल्स हैं.
इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) के जनरल सेक्रेटरी गज सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तमिलनाडु के पर्यटन मंत्री थिरु के रामचंद्रन और विशिष्ठ अतिथि पुडुचेरी सरकार के पर्यटन मंत्री के लक्ष्मी नारायणन होंगे. बीस सितंबर को दिन की शुरुआत पहले साउथ इंडिया टूर ऑपरेटर्स की हेरिटेज होटल मालिकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग के साथ होगी. इसके बाद एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक होगी. इस बैठक के बाद आईएचएचए की 23वीं वार्षिक साधारण सभा आयोजित की जाएगी.