छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राज्योत्सव 2024 का समापन आज, राज्य अलंकरण पुरस्कार बाटेंगे उपराष्ट्रपति - RAJYA ALANKARAN AWARDS 2024

छत्तीसगढ़ में राज्य अलंकरण सम्मान 6 नवंबर को दिए जाएंगे.अलग-अलग श्रेणियों में कुल 36 लोगों को इस बार पुरस्कार मिलेगा.

RAJYA ALANKARAN
राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 5, 2024, 12:56 PM IST

Updated : Nov 6, 2024, 2:11 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा की है.छत्तीसगढ़ संस्कृत विभाग की ओर से राज्य अलंकरण के नाम की घोषणा हुई थी.राज्योत्सव 2024 के दौरान ये पुरस्कार उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ चयनित लोगों को देंगे.राज्य शासन के 16 विभागों के 35 अलंकरण, सम्मान और पुरस्कार दिए जा रहे हैं. इसके लिए चार संस्थाओं एवं 36 व्यक्तियों का चयन किया गया है.

.

36 लोगों को दिया जाएगा पुरस्कार: इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित राज्योत्सव की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही उन्होंने राज्य अलंकरण के लिए चयनित नाम की भी घोषणा की.इस बार राज्य अलंकरण 36 लोगों को दिया जा रहा है. राज्योत्सव में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के हाथों अलंकरण मिलेगा.विष्णु देव साय की ओर से राज्य अलंकरण, सम्मान एवं पुरस्कारों के लिए चयनित सभी व्यक्तियों और संस्थाओं को बधाई दी है.

राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा (ETV Bharat Chhattisgarh)

शहीद वीरनारायण सिंह स्मृति सम्मान: यह सम्मान नारायणपुर निवासी बुटलू राम माथरा को आदिवासी सामाजिक चेतना और उनके उत्थान के लिए दिया गया है.

यति यतनलाल सम्मान:अहिंसा और गौरक्षा के लिए सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से ये सम्मान खैरागढ़ की मनोहर गौशाला को दिया गया है.

गुंडाधूर सम्मान: खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से यह सम्मान कबीरधाम जिले के पंडरिया की छोटी मेहरा को दिया गया है.

मिनीमाता सम्मान: महिला उत्थान और जागृति के लिए यह सम्मान दुर्ग जिले के कोहका की सतनामी महिला जागृति समिति को दिया गया है.

गुरु घासीदास सम्मान:सामाजिक चेतना और दलित उत्थान के लिए रायपुर निवासी राजेंद्र रंगीला को सम्मान मिला है.

ठाकुर प्यारेलाल सिंह पुरस्कार:सहकारिता के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए डोंगरगढ़ के शशिकांत द्विवेदी को यह सम्मान दिया गया है.

राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा (ETV Bharat Chhattisgarh)

महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव सम्मान:तीरंदाजी के लिए शिवतराई कोटा निवासी विकास कुमार को मिला है.

पं. रविशंकर शुक्ल सम्मान : उमेश कश्यप सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक - सामान्य प्रशासन विभाग- अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम, जशपुर नगर, जिला जशपुर

पं. सुन्दरलाल शर्मा सम्मान :हिन्दी साहित्य- संस्कृति विभाग- डॉ. सत्यभामा आडिल

चक्रधर सम्मान : शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य -संस्कृति विभाग- पंडित. सुधाकर रामभाऊ शेवलीकर

दाऊ मंदराजी सम्मान :लोक नाट्य एवं लोक शिल्प- संस्कृति विभाग -पंडीराम मंडावी गढ़बंगाल, जिला नारायणपुर

डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार : कृषि विभाग - शिवकुमार चंद्रवंशी खेमराज पटेल गंधराचुंवा

सतीश जैन को मिला किशोर साहू नेशनल अवॉर्ड (ETV Bharat Chhattisgarh)

महाराजा अग्रसेन सम्मान :सामाजिक समरसता - सामान्य प्रशासन विभाग सियाराम अग्रवाल

चन्दूलाल चन्द्राकर :स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार प्रिन्ट मीडिया (हिन्दी) - जनसंपर्क विभाग -भोला राम सिन्हा

चन्दूलाल चन्द्राकर : स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार इलेक्ट्रानिक मीडिया (हिन्दी)- जनसंपर्क विभाग - मोहन तिवारी

दानवीर भामाशाह सम्मान: दानशीलता सौहार्द एवं अनुकरणीय सहायता के लिए रायपुर के सुभाष चंद्र अग्रवाल को दिया गया.

धन्वंतरि सम्मान: आयुर्वेद चिकित्सा शिक्षा और शोध एवं अनुसंधान के लिए डॉक्टर मनोहर लाल लहेजा को दिया गया.

बिलासादेवी केवंट मतस्य विकास पुरस्कार: मछली पालन के लिए आरंग के विनोद दास को दिया गया.

भंवरसिंह पोर्ते आदिवासी सेवा सम्मान: आदिवासी सेवा और उत्थान के लिए आदिम जाति और अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग के लिए छत्तीसगढ़ आदिवासी कल्याण संस्थान के सोनाऊ राम नेताम को दिया गया.

महाराजा रामानुजप्रताप सिंहदेव स्मृति श्रम यशस्वी पुरस्कार:श्रम विभाग की तरफ से श्रम के लिए 3 लोगों को यह सम्मान दिया गया. पहला कोरबा एनटीपीसी के सुरेंद्र कुमार राठौर, भिलाई रिसाली की शोभा सिंह और भिलाई के ही ललित कुमार नायक को यह पुरस्कार दिया गया.

लखनलाल मिश्र सम्मान: अपराध अनुसंधान के लिए गृह पुलिस विभाग की तरफ से बिलासपुर के रामनरेश यादव को दिया गया.

निर्मला ठाकुर को मिला लक्ष्मण मस्तूरिया सम्मान (ETV Bharat Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ अप्रवासी भारतीय सम्मान: देश के बाहर अप्रवासी भारतीय सामाजिक कल्याण, साहित्य, मानव संसाधन, निकाय अथवा आर्थिक क्षेत्र के लिए संस्कृति विभाग की तरफ से न्यूयॉर्क के आनंद कुमार पांडे को दिया गया.

देवदास बंजारे स्मृति पंथी नृत्य पुरस्कार: पंथी नृत्य के लिए संस्कृति विभाग की तरफ से मुंगेली जिले के साधेलाल रात्रे को दिया गया.

लक्ष्मण मस्तूरिया सम्मान: छत्तीसगढ़ लोकगीत के लिए संस्कृति विभाग की तरफ से भाटागांव की निर्मला ठाकुर को दिया गया.

लाला जगदलपुरी साहित्य पुरस्कार:आंचलिक साहित्य एवं लोक कविता के लिए संस्कृति विभाग की तरफ से गंडई के पीसी लाल यादव को सम्मान दिया गया.

किशोर साहू राष्ट्रीय अलंकरण सम्मान: हिंदी छत्तीसगढ़ सिनेमा में निर्देशन के लिए संस्कृति विभाग की तरफ से रायपुर भाठागांव के सतीश जैन को दिया गया.

दामाखेड़ा विवाद पर राजनीति तेज, दीपक बैज ने सरकार पर बोला हमला

बलौदाबाजार में बड़ा हादसा, मंत्री के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

हिंदुओं पर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- हिंदू सिर्फ नाम के लिए एक

Last Updated : Nov 6, 2024, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details