जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रमुख सीपी जोशी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को मजबूत बनाने की कवायद को जारी रखा है. पार्टी ने इस लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार सभी 25 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे 'अबकी बार 400 पार' को सार्थक किया जा सके. इसी सिलसिले में संभागों में प्रभारी और सह प्रभारी बनाए गए हैं. जो चुनाव से पहले संगठन की रीति नीति को कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने के लिए दायित्व निभाएंगे और जीत के लक्ष्य की पूर्ति कैसे हो, इसे लेकर फील्ड पर काम करेंगे.
इन नेताओं को मिला संभाग का जिम्मा : संगठन की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार सीआर चौधरी को बीकानेर संभाग का प्रभारी बनाया गया है, तो श्रवण सिंह बागड़ी और जोगिंदर राजपुरोहित यहां के सह प्रभारी होंगे. नारायण पंचारिया जयपुर संभाग के प्रभारी होंगे तो उनके साथ ओपी भारद्वाज, संजीव भारद्वाज और पूनाराम चौधरी सह प्रभारी की भूमिका निभाएंगे. पार्टी ने हेमराज मीणा को भरतपुर संभाग का प्रभारी बनाया है. वहीं, उनके साथ सोमकांत शर्मा और डीडी कुमावत को सह प्रभारी बनाया गया है. जितेंद्र गोठवाल अजमेर संभाग में प्रभारी होंगे, उनके साथ विजेंद्र पूनिया और अतर सिंह भडाना को सह प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है.