रांची:झारखंड बजट में किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है. किसानों का कर्ज माफी अब 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए करने का निर्णय लिया गया है. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने इसकी घोषणा की है. कृषि के लिए 4606 करोड़ 57 लाख रुपए का बजट पेश किया गया है.
झारखंड का बजट पेश करते हुए राज्य के वित्त मंत्री डॉ.रामेश्वर उरांव ने घोषणा की कि पहले किसानों की कर्ज माफी की राशि ₹50000 थी, अब किसानों की कर्ज माफी की राशि ₹200,000 करने का राज्य सरकार ने प्रस्ताव रखा है. वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि राज्य का पूरा आर्थिक ढांचा कृषि पर निर्भर है. किसानों को भय और कर्ज से मुक्ति दिलाकर ही राज्य को अधिक उत्पादक राज्य बनाया जा सकता है.
रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य सरकार कृषि को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. हमारा प्रयास किसानों को अधिकतम सहायता प्रदान करना है और इसके तहत हमारी राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि किसानों का सबसे पहले कर्ज माफ किया जाएगा. यह राशि 50,000 रुपये थी, इसे बढ़ाया जाना चाहिए और अब यह बढ़ोतरी 2 लाख रुपये तक की जाएगी. इस बार बजट में इसका प्रस्ताव रखा गया है. वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा सबसे ज्यादा फोकस राज्य के आर्थिक ढांचे को मजबूत करने पर है, उसके बाद कृषि क्षेत्र को मजबूत करना होगा और इसीलिए किसानों को राहत देने के लिए ये फैसला लिया गया है.