कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में हुए बस हादसे में मौत का आंकड़ा 4 तक पहुंच चुका है. हादसे में 3 लोगों की मौत मंगलवार को ही हो गई थी. जबकि बुधवार को एक और घायल व्यक्ति की मौत हो गई है. राजेंद्र (उम्र 73 साल) ने आईजीएमसी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. खाई में बस गिरने के बाद कई लोग घायल हुए थे. जिनमें से 5 लोगों को रामपुर अस्पताल और 22 घायलों को आईजीएमसी अस्पताल शिमला के लिए रेफर किया गया.
घायलों से मिला आनी प्रशासन का दल
वहीं, बुधवार शाम को आनी उपमंडल प्रशासन आईजीएमसी शिमला पहुंचा और घायलों से मुलाकात की. नायब तहसीलदार आनी कांशी राम भारती की अगुवाई में आनी प्रशासन के दल ने आईजीएमसी अस्पताल का दौरा किया और हादसे में घायल सभी लोगों का कुशलक्षेम जाना. इस दौरान उन्होंने घायलों के इलाज को लेकर सारी जानकारी हासिल की और घायलों के इलाज में जुटे मेडिकल स्टाफ से बात की. आईजीएमसी अस्पताल प्रशासन की ओर से डॉक्टरों और नर्सों ने आनी प्रशासन दल को घायलों के इलाज का फीडबैक दिया. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों और नर्सों से घायलों को हर संभव उपचार देने की अपील की.
आनी प्रशासन ने IGMC जाकर घायलों का जाना हाल (ETV Bharat)
10 दिसंबर को खाई में गिरी थी बस
गौरतलब है कि 10 दिसंबर को आनी के शकेलहड़ में यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई थी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. इनमें से 5 लोगों को रामपुर अस्पताल और 22 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी अस्पताल शिमला के लिए रेफर किया गया था. इनमें से भी एक और घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई और मरने वालों का आंकड़ा 4 तक पहुंच चुका है.
नायब तहसीलदार कांशी राम भारती ने बताया, "तीन लोगों की मौत बीते दिन पहले हो चुकी है और एक और व्यक्ति 73 वर्षीय राजेंद्र, निवासी टिपरी (छतरी) ने बुधवार को दम तोड़ा है."