बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंकुश राजा और शिल्पी राज का नया गाना 'ना ए जीजा 2.0' मचा रहा धमाल, सॉन्ग ने मिलियन व्यूज का आंकड़ा किया पार - Na Ae Jija 2

Bhojpuri Holi Song: होली का त्योहार आने वाला है और इसे लेकर भोजपुरी कलाकार लगातार कई धमाकेदार सॉन्ग रिलीज कर रहे हैं. इसी कड़ी सिंगर अंकुश राजा और शिल्पी राज ने भी अपना लेटेस्ट होली सॉन्ग 'ना ए जीजा 2.0' रिलीज कर दिया है. यहां देखें ये सॉन्ग.

ना ए जीजा 2.0
ना ए जीजा 2.0

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 4, 2024, 1:12 PM IST

पटना: रंगों का त्योहार होली जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है भोजपुरी गायक होली गीत रिलीज करने में जुटे हुए हैं. भोजपुरी सुपरस्टार अंकुश राजा और शिल्पी राज का नया गाना 'ना ए जीजा 2.0' ने रिलीज होने के साथ धमाल मचा रहा है. इस गाने ने बेहद कम समय में मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. इस गाने को अबतक इस गाने को 1,606,823 व्यूज मिले हैं. अंकुश राजा ने इस होली स्पेशल गाने को अपने फैंस को डेडिकेट किया है.

ना ए जीजा 2.0

गाने को मिला दर्शकों का प्यार: इस गाने को लेकर अंकुश राजा ने कहा कि होली में यह भोजपुरी के दर्शकों के लिए एक बेहतरीन गाना साबित होने वाला है. लोगों को यह गाना पसंद आ रहा है और वो इसे खूब प्यार भी दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हर साल होली के मौके पर लोगों के बीच नया रंगों से भरा गाना लेकर आते हैं, इस साल भी उनका कई गाना रिलीज हो चुका है. जिस पर लोगों का प्यार आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है.

ना ए जीजा 2

फैंस के लिए है और सरप्राइज: वहीं सिंगर ने अपने फैंस के और भी सरप्राइज रखा है. इस गाने को सफलता मिलने के बाद वो और होली के रंग में धमाल मचाने के लिए गाने रिलीज करेंगे. सिंगर का लुक गाने में कमाल का लग रहा है. वहीं उनकी को-स्टार भी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. बता दें कि इस गाने के संगीतकार विकी वोक्स हैं, लेखक बोस रामपुरी हैं. गाने के म्यूजिक वीडियो में शिल्पी राघवानी हैं. निर्देशक आशीष सत्यरथी ,कोरियोग्राफर उधारी बाबू है.

पढ़ें-बिहार की प्रथा पर बनी वेब सीरीज 'पकड़ौआ विवाह' रिलीज, जानें क्या कहते हैं कलाकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details