धौलपुर: चर्चित अंकुश मीणा हत्याकांड मामले में बुधवार को सरमथुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हत्याकांड के मुख्य आरोपी आशाराम गुर्जर को मथरा के जंगलों से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
सरमथुरा थाना प्रभारी अनूप कुमार चौधरी ने बताया कि 6 महीने पूर्व अंकुश मीणा की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. करीब आधा दर्जन आरोपियों ने रास्ते में घेर कर हत्याकांड को अंजाम दिया था. तत्कालीन समय पर पुलिस कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी. लेकिन हत्याकांड का मुख्य आरोपी 10000 का इनामी 30 वर्षीय आसाराम गुर्जर पुत्र लाल सिंह गुर्जर निवासी मठ मल्लपुरा फरार चल रहा था. गत 6 महीने से आरोपी का पुलिस पीछा कर रही थी. आरोपी हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था.