राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंकुश मीणा हत्याकांड मामला: 10000 का इनामी आसाराम गुर्जर गिरफ्तार, 6 महीने से चल रहा था फरार

धौलपुर के अंकुश मीणा हत्याकांड में मुख्य आरोपी आसाराम गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह 6 माह से फरार था.

Murder accused arrested
इनामी आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 6 hours ago

धौलपुर: चर्चित अंकुश मीणा हत्याकांड मामले में बुधवार को सरमथुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हत्याकांड के मुख्य आरोपी आशाराम गुर्जर को मथरा के जंगलों से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

सरमथुरा थाना प्रभारी अनूप कुमार चौधरी ने बताया कि 6 महीने पूर्व अंकुश मीणा की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. करीब आधा दर्जन आरोपियों ने रास्ते में घेर कर हत्याकांड को अंजाम दिया था. तत्कालीन समय पर पुलिस कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी. लेकिन हत्याकांड का मुख्य आरोपी 10000 का इनामी 30 वर्षीय आसाराम गुर्जर पुत्र लाल सिंह गुर्जर निवासी मठ मल्लपुरा फरार चल रहा था. गत 6 महीने से आरोपी का पुलिस पीछा कर रही थी. आरोपी हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था.

पढ़ें:दो युवकों का अपहरण कर एक की हत्या करने वाला 25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी आसाराम गुर्जर मथरा के जंगलों में संदिग्ध अवस्था में घूमने की सूचना मिली थी. लोकेशन के आधार पर पुलिस थाने से टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया. पुलिस टीम ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शुदा आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। अनुसंधान के बाद कोर्ट पेश किया जाएगा. गौरतलब है कि 6 महीने पूर्व अंकुश मीणा की हत्या की गई थी. तत्कालीन समय पर लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन भी किए गए थे. कुछ आरोपियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details