कुल्लू:उपमंडल निरमंड के रहने वाले अंकुश कुमार ने पहले ही प्रयास में HAS के एग्जाम में सफलता पाई है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा में 18वां रैंक हासिल किया है. ऐसे में अंकुश ने अपने पिता का सपना पूरा किया है.
लक्ष्य को पाने के लिए सोशल मीडिया से बनाई दूरी
अंकुश ने बताया "तैयारी के दौरान वह 3 साल तक सोशल मीडिया से दूर रहे जिसके बाद उन्हें पहले ही प्रयास में ये सफलता मिली है. इस सपने को पूरा करने के लिए रोजाना पढ़ाई की और जो भी पढ़ा उसे लिखकर याद किया."
- ये भी पढ़ें:HAS का रिजल्ट हुआ घोषित, इस बार लड़कों ने मारी बाजी, उमेश ने किया टॉप, यहां देखें फाइनल लिस्ट
- ये भी पढ़ें:तीन बार हुआ फेल, बिना कोचिंग के चौथे प्रयास में अफसर बन गया किसान का बेटा
स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं अंकुश के पिता