औरंगाबाद :बिहार के औरंगाबाद में एक बार फिर से गोलियों की गूंज सुनाई पड़ी है. जिले के नवीनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष और अंकोरहा पैक्स के पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है.
औरंगाबाद में पैक्स अध्यक्ष के पति की हत्या : घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, घात लगाए अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. कहा तो यह भी जा रहा है कि कहीं न कहीं चुनावी रंजिश के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया.
कैसे हुई हत्या ? :नबीनगर प्रखण्ड के अंकोरहा पंचायत के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष मीना देवी के पति और नवीनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंह कार से औरंगाबाद से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में नवीनगर प्रखंड के नबीनगर थाना क्षेत्र के सोनौरा पुल के समीप अज्ञात अपराधियों ने गाड़ी रोककर कनपटी में उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी.
लोगों में आक्रोश, जांच में जुटी पुलिस : वहीं अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रही है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश का माहौल है.
''हत्या के कारणों की जांच की जा रही है. फिलहाल अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है. हालांकि जो भी इस घटना में संलिप्त होंगे उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और कठोर सजा दी जाएगी.''-मनोज कुमार पांडे, नबीनगर थाना प्रभारी