अल्मोड़ा:उत्तराखंड के पौड़ी जिले के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य को हाल ही में चमोली की पुरसाड़ी जेल से अल्मोड़ा जेल में शिफ्ट किया गया है. जिसकी जानकारी अभी सामने आई है. बताया जा रहा है कि पुलिकत आर्य ने चमोली जेल में जेलर के साथ हाथापाई की थी, जिसके बाद पुलकित आर्य को चमोली से अल्मोड़ा शिफ्ट किया गया.
जानकारी के मुताबिक बीते दिनों अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य को चमोली की पुरसाड़ी जेल से कोटद्वार पेशी पर लाया गया था. पेशी के बाद जब पुलकित आर्य वापस पुरसाड़ी जेल गया तो तलाशी लेने पर उसने जेलर के साथ हाथापाई की. जिस पर जेलर ने चमोली थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था.
दरअसल, नियमानुसार कोई भी बंदी जेल की बैरक में अपने साथ कोई समान नहीं ले जा सकता है. लेकिन पेशी पर से लौटने के बाद पुलकित आर्य अपना कुछ समान बैरक में ले जाना चाहता था, जिसके लिए जेलर ने भी साफ इंकार कर दिया था. इसके बाद पुलकित आर्य ने जेलर से भी हाथापाई की.