उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकिल ने जेलर से की हाथापाई, केस दर्ज, अल्मोड़ा जेल में किया गया शिफ्ट - Ankita Bhandari murder - ANKITA BHANDARI MURDER

अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की मुश्किले और बढ़ने वाली है. पुलकित आर्य के खिलाफ चमोली जिले में एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि पुलकित आर्य ने चमोली जेल में जेलर के साथ हाथापाई की है, जिसके बाद उसे अल्मोड़ा जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.

Etv Bharat
अल्मोड़ा जेल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 10, 2024, 6:35 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 8:37 PM IST

अल्मोड़ा:उत्तराखंड के पौड़ी जिले के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य को हाल ही में चमोली की पुरसाड़ी जेल से अल्मोड़ा जेल में शिफ्ट किया गया है. जिसकी जानकारी अभी सामने आई है. बताया जा रहा है कि पुलिकत आर्य ने चमोली जेल में जेलर के साथ हाथापाई की थी, जिसके बाद पुलकित आर्य को चमोली से अल्मोड़ा शिफ्ट किया गया.

जानकारी के मुताबिक बीते दिनों अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य को चमोली की पुरसाड़ी जेल से कोटद्वार पेशी पर लाया गया था. पेशी के बाद जब पुलकित आर्य वापस पुरसाड़ी जेल गया तो तलाशी लेने पर उसने जेलर के साथ हाथापाई की. जिस पर जेलर ने चमोली थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था.

दरअसल, नियमानुसार कोई भी बंदी जेल की बैरक में अपने साथ कोई समान नहीं ले जा सकता है. लेकिन पेशी पर से लौटने के बाद पुलकित आर्य अपना कुछ समान बैरक में ले जाना चाहता था, जिसके लिए जेलर ने भी साफ इंकार कर दिया था. इसके बाद पुलकित आर्य ने जेलर से भी हाथापाई की.

इसी कांड के बाद आरोपी पुलकित को अल्मोड़ा जेल में शिफ्ट करने की कार्रवाई की गई. अल्मोड़ा जिला जेल के जेलर जयंत कुमार पांगती ने बताया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्या को जेल में डालने से पहले उसकी चेकिंग की गई. यह पर उसका व्यवहार सामान्य है. वर्तमान में वह अल्मोड़ा जेल में बंद है. उन्होंने बताया कि जेल में बंदी को डालने से पहले पूरे नियमों का पालन करना जरूरी है.

साथ ही जेलर जयंत कुमार पांगती ने बताया कि पुलकित आर्य को करीब 20 दिन पहले अल्मोड़ा जेल में शिफ्ट किया गया था. अल्मोड़ा जेल से पुलकित आर्य तीन बार कोटद्वार कोर्ट में पेशी पर जा चुका है.

पढ़ें--

Last Updated : Aug 10, 2024, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details