पौड़ी: जनपद पौड़ी के कोटद्वार में दुकान में चोरी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक व्यक्ति की गिरफ्तारी कर ली है, जबकि दूसरे की खोज जारी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही दूसरे चोर को भी पकड़ लिया जाएगा.
कोटद्वार बाजार में एक दुकान में चोरी करने की कोशिश में जुटे दो युवकों की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रात में जिला परिषद मार्केट के भंडारी इलेक्ट्रॉनिक्स में दो युवकों द्वारा दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश की जा रही थी, इसी बीच रात्रि गश्त करने वाली चीता पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिस कारण दोनों का दुकान में चोरी करने का मकसद पूरा नही हो सका. पुलिसकर्मी एक आरोपी से पूछताछ करने लगे, इसी दौरान एक युवक मौका पाकर भाग निकला. वहीं पुलिसकर्मी द्वारा दूसरे युवक से देर रात घूमने की वजह पूछी गई और उसकी तलाशी लेते हुए दोबारा इस तरह देर रात ना घूमने की चेतावनी दी गई.
वहीं सुबह दुकान का शटर खोलने के निशान देखकर दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पाया कि देर रात उनकी दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश की जा रही थी. इसी बीच चीता पुलिस भी मौके पर पहुंच गईं, जिस कारण चोरी की घटना होने से बच गई. जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवाल ने बताया कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके साथी युवक की तलाश जारी है.
पढ़ें- रुड़की में बंद मकान में चोरी करने घुसा नशे में धुत चोर वहीं सो गया, मकान मालिक लौटे तो हुआ खुलासा